Wednesday, September 3, 2025

Related Posts

Aamir Khan के बेटे Junaid Khan ऑटो में इस हालत में हुए Spot कि…

Mumbai : आमिर खान (Aamir Khan) के बेटे जुनैद खान ने फिल्मी दुनिया में अपना कदम रख दिया है। जुनैद ने महाराजा फिल्म से डेब्यू कर लिया है जो 21 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा है।

हाल ही में जुनैद खान को एक रेस्टरों के बाहर जुहू में स्पॉट किया गया जिसमें वे ब्लैक शर्ट और और ब्लू जीन्स में बेहद ही हैंडसम नजर आ रहे थे। इस दौरान हाथों में ब्लैक ब्रेसलेट पहने हुए थे।  इतने बड़े सुपस्टार के बेटे होने के बावजूद भी वे बड़े ही Simplicity से जीना पसंद करते हैं। महंगी कार होने के बावजूद भी वो ऑटो से ही सफर करते हैं।

Aamir Khan की EX Wife रीना दत्ता अपने दामाद के साथ आई नजर

इसी रेस्टरों के बाहर आमिर खान की EX Wife रीना दत्ता अपने दामाद के साथ निकलते दिखी। लगान फिल्म की निर्माता रीना दत्ता नारंगी रंग की सारी में और चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान के साथ बेहद ही प्यारी दिख रही थी। रीना अपने दामाद नुपूर शिखरे के साथ रेस्टरों के बाहर निकली।

ये भी पढ़ें- Sirfira फिल्म के screening इस खास लुक में नजर आए अक्षय कुमार और राधिका मदान… 

जानकारी के लिए बता दें कि आमीर और रीना के दोनों बच्चे बेहद ही सिम्पल लाइफ जीना पसंद करते हैं। वे जब भी कही बाहर स्पॉट होते हैं तो सिम्पल लुक में ही दिखते हैं। Star Kid  होने के बाद भी वे आमलोगों के तरह ही नजर आते हैं जो शायद ही किसी Star Kid में आपको देखने को मिलेगी।

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe