बहन की विदाई से पहले भाई की उठी अर्थी, गांव में शोक का माहौल

बहन की विदाई

बगोदर. बहन की विदाई के पूर्व भाई की अर्थी उठ गई। इस हृदय विदारक घटना से शादी की खुशी पलभर में मातम मे बदल गई। हर किसी की आंखे आंसू से नम हो गई। दरअसल यह हृदय वितारक घटना बगोदर थाना क्षेत्र के चौधरीबांध के एक परिवार के साथ हुई।

बहन की विदाई से पहले भाई की उठी अर्थी

चौधरीबांध के निवासी राहुल शास्त्री की चचेरी बहन की शादी चल रही थी और शादी की तैयारी में पूरा परिवार जुटा था। बुधवार की रात में जमुई बिहार से बारात आने वाली थी और गुरुवार की सुबह बहन की विदाई होती, इसके पूर्व ही मंगलवार की रात भाई राहुल की बिजली करंट लगाने से मौत हो गई और शादी की खुशी पल भर मातम मे बदल गई।

इसकी जानकारी लड़के वालों को दी गई, जिसके बाद लड़के वाले कुछ लोग स्कार्पियो वाहन से लड़की के घर पहुंचे और लड़की ले गये। इसके बाद भाई की अर्थी निकाली गई। यह हृदय वितारक घटना जिसने देखा और जिसने भी सुना हर किसी के आंखो से आंसू निकल आया। हर ओर परिजनों के क्रंदन से महौल गमगीन हो गया और पूरे चौधरीबांध में शोक की लहर दौड़ गई।

बताते चलें कि चौधरीबांध निवासी अशोक पाण्डेय के पुत्र राहुल शास्त्री मंगलवार की रात्रि बिजली करंट लगने से गंभीर रुप से झुलस गया। घटना के बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए डुमरी ले गया। जहां जांच के बाद चिकित्सक उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो ने उनके घर पहुंचकर शोक सवेदना व्यक्त किया और पीड़ित स्वजनों से मिलकर इस दुःख की घड़ी में हिम्मत बांधया।

बगोदर से राज रवानी की रिपोर्ट

Share with family and friends: