पूर्णिया : पूर्णिया में इन दिनों जमीनी विवाद का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में मरंगा थाना क्षेत्र के एक पीड़ित मोहम्मद नसरुल आलम ने एसडीओ राकेश रमन को अपने जमीन पर चल रहे विवाद को लेकर आवेदन दिया। एसडीओ राकेश रमन ने आवेदन के आलोक में कार्रवाई करते हुए पुनः पीड़ित को उक्त जमीन पर दखल कब्जा करवाया।
पूर्णिया के पूर्व अंचलाधिकारी और मरंगा पुलिस फोर्स मिल्की कदम टोला पहुंचे और पीड़ित मोहम्मद नसरुल आलम को उसकी पुस्तैनी जमीन को कब्जा करवाया। जिसमे मौजा लालगंज खाता नंबर 1294 और 1295 शामिल है। वहीं कुल नौ डिसमिल जमीन पर विवाद था जो अब प्रशासनिक अधिकारियों के पहल पर समाप्त हो गया। वहीं पीड़ित मोहम्मद नसरुल आलम अपने पुश्तैनी जमीन हासिल होने पर प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस वालों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस जमीन को लेकर मैं चार सालों से परेशान था। जब भी इस जमीन पर कोई काम करता था तो विपक्षी मारपीट और गाली गलौज करने लगता था। जिसे मैं चार साल केस लड़ कर हासिल किया है।
वहीं मौके पर मोहम्मद नसरुल आलम के अधिवक्ता श्याम सुंदर पांडेय ने बताया कि मेरे मोवकील की तरफ से एसडीओ कार्यालय में आवेदन दिया गया था। आवेदन के आलोक में सीईओ और पुलिस फोर्स ने कार्रवाई करते हुए मेरे मोवकील को जमीन पुनः वापस दिला दी है।
यह भी पढ़े : पुलिस प्रशासन एवं अर्धसैनिक के बल के द्वारा मतदाताओं के साथ मारपीट
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
श्याम नंदन की रिपोर्ट