रांची : सिविल कोर्ट में दो दिवसीय प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन झालसा के कार्यपालक अध्यक्ष जस्टिस अपरेश कुमार सिंह ने किया. जिला विधिक प्राधिकार की ओर से रांची सिविल कोर्ट में कुल 26 स्टाल लगाए गए हैं. जिसमें 20 सरकारी योजनाओं के बारे में और 6 स्टॉल पर डालसा की ओर से किए गए कार्यक्रमों की जानकारी मिलेगी.
राष्ट्रीय विधिक प्राधिकार के निर्देश पर 2 अक्टूबर से 14 नवंबर तक अखिल भारतीय जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिसके तहत झारखंड के सभी गांव में विधिक सहायता के साथ- साथ सरकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जा रहा है. वहीं जिला प्रशासन के सहयोग से लाभुकों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है.
रिपोर्ट : प्रोजेश