Hemant Soren का तंज, जिस देश का राजा व्यापारी होगा उस देश की प्रजा हमेशा भिखारी होगी…

Hemant Soren

Ranchi : राजधानी रांची के धुर्वा में प्रभात तारा मैदान में आज सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने PGT अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण कार्यक्रम के दौरान अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अलग-अलग माध्यमों से और संस्थाओं के माध्यम से षड्यंत्र के माध्यम से मुझे आज भी काम करने से रोकने का प्रयास किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- Jharkahnd Politics : झारखंड के आदिवासी अपनी जमीन और पहचान खो रहे हैं-हेमंता बिश्वा सरमा 

लेकिन हम रुके नहीं सिर्फ चल रहे हैं, क्योंकि मुझे अपनी मंजिल तक पहुंचना था। मेरे विरोधी सुनियोजित ढंग से अभी भी घात लगाए बैठे हैं। झारखंड के आदिवासियों और मूलवासी कभी-कभी इनके षड्यंत्र को समझने में विफल हो जाते हैं, पर कहते हैं ना जाके राखे साइयां मार सके ना कोई।

Hemant Soren : नौजवान रोजगार पाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं

इन लोगों का षड्यंत्र रहता है कि देश के नौजवानों से इनका हक छीन लो। जिस वजह से देश में नौकरियां भी खत्म हो रही है। आप सभी लोग शिक्षक है और सूचना भी आती होगी कि देश में बड़े-बड़े उद्योगपतियों ने देश के खदानों को लूटा है और उसकी एवज में कितने रोजगार दिए हैं। आज भी कई नौजवान रोजगार पाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं।

आज HEC के मैदान में नियुक्ति पत्र का वितरण हो रहा है और HEC वह उद्योग है जिसको उद्योगों की जननी कहा जाता है। लेकिन आज HEC की क्या हालत हो गया है यह किसी से छुपा हुआ नहीं है। पहले 25 से 30 हजार लोग काम करते थे लेकिन आज की स्थिति 10,11 हजार से भी कम लोग काम करते हैं।

Hemant Soren : बीजेपी वालों ने इतने वर्षों में क्या किया

आप सभी को पता है कि देश में सारे एयर फोर्स बिक गए, रेल बिक गया, बंदरगाह बिक गया, इसीलिए मैं मंच से हमेशा कहता हूं और मैं एक विद्वान का वाक्य है जिसको हम सब लोग चाणक्य के नाम से जानते हैं उन्होंने कहा था कि जिस देश का राजा व्यापारी होगा इस देश की प्रजा हमेशा भिखारी होगी। यथासंभव हम लोगों ने प्रयास किया कि राज्य के नौजवानों को अधिक से अधिक राहत दे।

ये भी पढ़ें- Big News : अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत, लेकिन ! 

बीजेपी वालों ने इतने वर्षों में क्या किया और हमने 5 सालों में क्या किया इनको हम दिखा देंगे। इतने बड़े-बड़े षड्यंत्र रचने के बावजूद जब न्यायालय का न्याय का जो आदेश आया तो विरोधी मुंह के बल गिर गए।लेकिन अभी भी यह लोग शांत नहीं है, फिर षड्यंत्र रचेंगे।

 

 

Share with family and friends: