Special Status के मुद्दे पर पक्ष विपक्ष आमने सामने, RJD ने दी सलाह तो पक्ष के नेताओं ने कहा…

Special Status

पटना: आगामी 23 जुलाई को लोकसभा में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी। बजट से ठीक पहले बिहार को Special Status दिए जाने की मांग लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है। एक तरफ विपक्ष हमला करते हुए कह रहा है कि केंद्र की सरकार में जदयू एक अहम हिस्सा है, और अभी जदयू इस मामले में शांत है। वहीं दूसरी तरफ सत्ता पक्ष के कुछ नेता गोल मोल जवाब दे रहे हैं तो कुछ नेताओं ने खुले शब्दों में कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए।

पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा
पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा कि केंद्र की सरकार जदयू के सहारे चल रही है और ऐसे में अगर जदयू और प्रधानमंत्री बिहार को विशेष राज्य के दर्जा के मामले चुप हैं तो यह बहुत बड़ी बिडंवना है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को मुखर हो कर विशेष राज्य का दर्जा की मांग करनी चाहिए और प्रधानमंत्री को भी जदयू के सहारे के बदले बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देना चाहिए।

राजद भी है हमलावर
राजद के नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग कर रहे हैं। वे जदयू समेत राज्य की सरकार पर लगातार दबाव बना रहे हैं कि केंद्र पर दबाव बना कर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाया जाए। इसके साथ ही राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि भाजपा और जदयू दोनों ही राज्य की जनता को दिग्भ्रमित कर रही है।

उन्होंने मांग की कि जदयू-भाजपा के नेता लोगों को भ्रमित न करें। उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र दोनों जगह पर डबल इंजन की एनडीए सरकार है फिर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलने में देरी क्यों हो रही। उन्होंने कहा कि हमारे नेता तेजस्वी यादव की बातों पर बिहार की सरकार अमल करे केंद्र की सरकार पर दबाव बना कर बिहार को विशेष राज्य और विशेष पैकेज की घोषणा करवाएं।

सरकार को वापस लेना चाहिए समर्थन
राजद के वरिष्ठ नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि बिहार को तत्काल विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजद लंबे समय से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग करती रही है तो ये लोग हमारा मजाक उड़ाते थे।उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से अपील की कि अगर केंद्र की सरकार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं देती है तो तत्काल सरकार से अपना समर्थन वापस लें।

कांग्रेस का बयान
कांग्रेस के बिहार के विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने केंद्र की सरकार पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा बड़का झुट्ठा पार्टी है। इसके कथनी और करनी में काफी अंतर है। उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं देना चाहती है, बिहार को जो पैकेज पहले मिलता था उसमे भी कमी कर दी गई है।

कहते हैं भाजपा के नेता
विपक्ष के हमलावर तेवर के बीच भाजपा के नेता लगातार कह रहे हैं कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले या न मिले लेकिन राज्य के विकास के लिए जो भी विशेष सहायता की जरूरत होगी, केंद्र की सरकार करेगी। उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने साफ शब्दों में कहा है कि बिहार और देश को विकसित बनाने में चाहे जो भी करना पड़ेगा हम करेंगे तो बिहार के विकास को लगातार गति मिलती रहेगी। बिहार के विकास में किसी प्रकार की कोई बाधा नहीं आएगी।

वहीं बिहार के कृषि एवं स्वास्थ्य विभाग के मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि अभी हम दिल्ली गए थे और अपने दोनों ही विभाग के केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की और उन्होंने विकास के लिए हर तरह की सहायता देने का भरोसा दिया है। बिहार के मंत्री जनक राम ने कहा कि बिहार के विकास के लिए राज्य और केंद्र की सरकार बराबर सहयोग के साथ चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों को पता है कि बिहार का विकास कैसे होगा और दोनों नेता के नेतृत्व में बिहार का विकास हो कर रहेगा।

प्रेम कुमार ने कहा..
भाजपा के नेता और बिहार सरकार में मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि लोकतंत्र हमारे देश की खूबसूरती है। लोकतंत्र में सबको अपनी बात कहने का अधिकार है। जिन्हे जो मन में आता है कहते हैं लेकिन मैं आपको बता दूं कि राज्य और केंद्र में एनडीए की सरकार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को 1 लाख 65 हजार करोड़ रूपये का विशेष पैकेज दिया है जिससे बिहार का विकास हो रहा है। पिछले 10 वर्षों में केंद्र की सरकार ने बिहार को विकास के लिए कई योजनाएं दी है और आगे भी बिहार के विकास के लिए योजना और पैकेज केंद्र की तरफ से मिलता ही रहेगा।

जदयू के नेताओं ने कहा
जदयू के वरिष्ठ नेता और बिहार सरकार में मंत्री जमा खान ने कहा कि इस बार हमारी भूमिका केंद्र की सरकार में काफी अहम है और हम लगातार केंद्र सरकार से विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग कर रहे हैं। हमारे पार्टी के सभी नेता इस कोशिश में जुटे हैं कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाए और हम यह लेकर रहेंगे।

यह भी पढ़ें- Bridge Collapse मामले में तेजस्वी के X Post पर जदयू का पलटवार, कहा…

https://youtube.com/22scope

पटना से अविनाश सिंह और विवेक रंजन की रिपोर्ट

Special Status Special Status Special Status Special Status Special Status Special Status Special Status Special Status
Share with family and friends: