बरकट्ठा में पुल, सड़क, पेयजल समेत अन्य विकास कार्यों को लेकर जिप सदस्य ने उपायुक्त को दिया ज्ञापन

बरकट्ठा

बरकट्ठा. जिला परिषद सदस्य प्रेरणा प्रिया क्षेत्र के लंबित विकास कार्यों पुल, सड़क, पेयजल एवं अन्य मांग को लेकर हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय एवं उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित से मिल कर मांग पत्र सौंपा। इसमें उन्होंने सूर्यकुण्ड की तेतरिया नदी, झुरझुरी की बरसोती नदी, चिमना नदी, गोरहर की रामसगरा नदी, पाण्डेयडीह नदी, कुम्भीहर नदी, शिलाडीह की कारोंजवा नदी, डोंडहारा नदी, लगनवां नदी, चमुदोहर के तुर्कडीहा नदी, घंघरी की पंचघरवा नदी तथा बजुकोला की सूर्यकुण्ड नदी पर पुल निर्माण की मांग की है।

वहीं जर्जर सड़क में गोरहर थाना से शिलाडीह नीचे टोला, गूंजरा से अलपिटो, सूर्यकुण्ड से पहाड़पुर जवाड कुशहन तक, परबत्ता, गोरहर, शिलाडीह, बेलकप्पी, चेचकप्पी, डुमरियाटांड, घंघरी, मेरमगड्डा, झुरझुरी एवं गोरहर के बंधुवाडीह में सड़क बनवाने की मांग की हैं। मांग पत्र में लिखा है कि पेयजल में नल जल योजना लगभग फैल हो चुकी है। सभी पंचायतों में काफी समस्या है।

अतः तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था की जाय, जिसमें प्रत्येक पंचायतों में 10-10 चापानल लगवाने की मांग की है। उन्होंने मंदिरों का सुंदरीकरण, बरकट्ठा क्षेत्रों में कुल 11 टावर लाइट, शेड निर्माण की मांग हेतु भी आवेदन दिया है। वहीं उपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त ने इस पर आवश्यकतानुसार कार्य करने का आश्वासन दिया।

बरकट्ठा से पीयूष पाण्डेय की रिपोर्ट

Share with family and friends: