Wednesday, July 30, 2025

Related Posts

Nalanda में कर्ज का रुपया मांगने पर महिला की गोली मार कर हत्या

नालंदा: नालंदा में कर्ज का रुपया मांगने पर बदमाशो ने एक महिला की गोली मार हत्या कर दी। मामला सोहसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत मंसूरनगर मोहल्ले की है। मृतिका की पहचान मंसूर नगर निवासी संतोष चौधरी की पत्नी सुलेखा देवी के रूप में की गई। घटना के संबंध में मृतिका की सास ने बताया कि एक रिश्तेदार ने 20 हजार रुपए एक साल पूर्व कर्ज के रूप में लिया था। उनकी बहु सुलेखा देवी ने सोमवार की सुबह रिश्तेदार से रुपए वापस लौटाने की बात कही थी। इसी बात की खुन्नस में आकर रिश्तेदार ने गोली मार हत्या कर दी।

दरअसल सुलेखा देवी अपनी बेटी की 17 तारीख को जन्मदिन मनाने वाली थी। इसी को लेकर उसने कर्ज में दिए हुए रुपए की मांग की थी। परिजनों ने बताया कि वह पानी लेकर घर की ओर जा रही थी, तभी रास्ते में घेर कर दूर का फुफेरा देवर धारो चौधरी ने सामने से गोली मार दी, गोली महिला के छाती में लग गई की जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। आनन-फानन में आसपास के लोगों ने महिला को इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मौत की पुष्टि के उपरांत परिजन आग बबूला हो गए और शव को अपने साथ लेकर सदर अस्पताल से अस्पताल चौक पहुंच गए, जहां बीच सड़क पर शव को रख जाम कर दिया। परिजन पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। वहीं हत्या और सड़क जाम की सूचना पर सोहसराय, लहेरी एवं बिहार पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशितों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया एवं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दी।

सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि पैसे के लेनदेन में हत्या की बात सामने आ रही हैं, पुलिस पूरे मामलें की अनुसंधान में जुट गई है। शव को पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया की जा रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुट गई है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- Sheikhpura में बिजली पानी नहीं रहने से परेशान लोगों ने किया सड़क जाम

नालंदा से राजा कुमार की रिपोर्ट

Nalanda Nalanda Nalanda Nalanda

Nalanda

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe