Sheikhpura में बिजली पानी नहीं रहने से परेशान लोगों ने किया सड़क जाम

Sheikhpura

शेखपुरा: शेखपुरा में लोगों ने ट्रांसफार्मर खराब रहने की वजह बिजली आपूर्ति नहीं होने से आक्रोशित होकर सड़क जाम कर दिया। लोगों ने बरबीघा मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया। जाम कर रहे लोगों ने बताया कि एक सप्ताह पहले बिजली विभाग ने गांव में ट्रांसफार्मर लगाया था लेकिन वह खराब है। शिकायत के बाद भी बिजली विभाग के एक भी कर्मी देखने नहीं आए।

बिजली नहीं रहने के कारण लोगों को पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है। लोग काफी परेशान हो रहे हैं लेकिन बिजली विभाग के कर्मियों के ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ रहा। सड़क जाम करने की वजह से सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई जिससे आवागमन करने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जाम की सूचना मिलने पर नगर थानाध्यक्ष अपने दल बल के साथ जाम कर रहे लोगों को समझाने के लिए पहुंचे और समझा बुझा कर जाम खत्म करवाया।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- Jamui में माले नेता का शव पेड़ से लटका मिला, पुत्र ने मां समेत 5 पर दर्ज कराया मामला

शेखपुरा से कुमार सुदीप की रिपोर्ट

Sheikhpura Sheikhpura Sheikhpura

Sheikhpura

Share with family and friends: