हजारीबाग. जिले में एनजीटी के गाइडलाइन और बालू उत्खनन पर रोक के बावजूद हजारीबाग के बालू माफिया देर रात में बालू का उत्खनन रहे हैं, जिससे झारखंड सरकार को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। वहीं चौपारण प्रखंड में तो दिन के उजाले में ही बालू के उत्खनन का वीडियो वायरल हो रहा है।
एनजीटी की रोक के बाद भी अवैध बालू का कारोबार
बता दें कि हजारीबाग के चौपारण प्रखंड, दारू प्रखंड, बड़कागांव प्रखंड में अवैध बालू का उत्खनन धड़ल्ले से किया जा रहा है, जो कि एनजीटी के गाइडलाइन को मुंह चिढ़ाता हुआ नजर आ रहा है। हजारीबाग जिला प्रशासन को भी इस बारे में सूचना दी गई, लेकिन अब तक कोई भी बड़ी कार्रवाई हजारीबाग जिला प्रशासन के द्वारा अब तक नहीं की गई है।
हजारीबाग के अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार बताते हैं कि सूचना मिली है कि देर रात में अवैध बालू का कारोबार किया जा रहा है और एनजीटी के गाइडलाइन को फॉलो नहीं किया जा रहा है। जिसको देखते हुए हम एक टीम का गठन करेंगे और कार्रवाई भी करेंगे। जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर एक्शन लिया जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि बरसात के दिनों में बालू के उत्खनन पर एनजीटी के द्वारा रोक लगा दी जाती है। लेकिन हजारीबाग के कुछ बालू माफिया इस तरह के कार्य अगर कर रहे हैं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि बालू के स्टॉक को भी लीगल तरीके से ही करना है। अगर कोई भी इलीगल तरीके से बालू का स्टॉक करता है तो उस पर भी हमारी कड़ी नजर है। हम कार्रवाई करेंगे।
शशांक शेखर की रिपोर्ट