रांची – झारखंड बीजेपी ने झारखंड मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखकर झारखंड के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के संवेदनशील/अतिसंवेदनशील बूथों पर विधानसभा चुनाव-2019 की अपेक्षा लोकसभा चुनाव-2024 में मतदाताओं की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि की जांच कराने की मांग की है।
Highlights
झारखंड में संवेदनशील बूथों पर बढ़ी मतदाताओं की संख्या
भाजपा ने पत्र में लिखा है, ‘झारखंड प्रदेश की एक टीम द्वारा विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की अप्रत्याशित वृद्धि के संदर्भ में गहन अध्ययन किया गया, जिसमें पाया गया कि विधानसभा चुनाव 2019 की मतदाता सूची की तुलना में लोकसभा चुनाव- 2024 की मतदाता सूची में अनेक बूथों पर 20 से 123 प्रतिशत तक मतदाताओं की अप्रत्याशित वृद्धि हुई है, जो चिंताजनक है। इस संदर्भ में जांच की आवश्यकता है।’
पत्र में आगे लिखा गया है, ‘भाजपा टीम द्वारा 10 विधानसभा क्षेत्रों का गहन अध्ययन किया गया, जिसमें यह निष्कर्ष आया है कि 5 वर्षों में अमूमन 15 से 17 प्रतिशत तक की वृद्धि होती है। इस संदर्भ में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा दिनांक 22 जनवरी, 2024 को मतदाता सूची के संबंध में जारी प्रेस नोट में भी इसी वृद्धि दर को स्वीकार किया गया है। जबकि हिन्दू बाहुल्य क्षेत्रों में यह वृद्धि 8 से 10 प्रतिशत तक रहती है, लेकिन अल्पसंख्यक (विशेष कर मुस्लिम) क्षेत्रों में यह वृद्धि 20 से लेकर 123 प्रतिशत तक की है।’
इन विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की अप्रत्याशित वृद्धि