जहानाबाद: जहानाबाद के शकुराबाद स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अचानक अफरातफरी मच गई जब इलाज करवाने आए एक व्यक्ति के साथ अस्पतालकर्मियों ने मारपीट करना शुरू कर दिया। मामला जहानाबाद के शकुराबाद सीएचसी की है। मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक स्वास्थ्यकर्मी और अन्य लोग मारपीट कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि श्रीबिघा निवासी मनु कुमार अपने बेटे का इलाज करवाने सीएचसी शकुराबाद पहुंचे थे। डॉक्टरों ने वहां उनसे पहले पुर्जा कटवाने के लिए कहा। पुर्जा कटवाने के बाद जब वह दुबारा एएनएम कंचन कुमार के पास गए तो वह बेवजह भड़क गए। इसके बाद उनके अन्य सहयोगी और सुरक्षाकर्मी उनके साथ मारपीट करने लगे।
मामले में स्थानीय लोगों ने कहा कि अस्पताल परिसर में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है इस वजह से इस तरह की घटनाएं होती रहती है। लोगों ने स्वास्थ्यकर्मियों के इस व्यवहार को निंदनीय कहते हुए मामले की जांच की मांग की और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। मामले में जब चिकित्सा पदाधिकारी से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
यह भी पढ़ें- बिहार को देश का पहला Net Zero State बनाने के लिए व्यक्तिगत और सामूहिक प्रयास आवश्यक-राजकुमार गुप्ता
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
जहानाबाद से गौरव सिन्हा की रिपोर्ट
CHC CHC CHC
CHC