Bihar में इस दिन से एक्टिव होगा मानसून, आज रहेगा ये हाल

Bihar

पटना: बिहार में भीषण गर्मी के बाद मानसून ने लोगों को बहुत बड़ी राहत दी और फिर से एक बार लोग गर्मी और उमस से झलसने लगे। लेकिन मौसम विभाग ने एक बड़ी राहत वाली जानकारी दी है। मौसम विभाग ने बताया है कि राज्य में मानसून एक बार फिर 23 जुलाई की रात से एक्टिव होगा। यानि सावन महीने की शुरुआत होते ही राज्य में बारिश की शुरुआत हो जाएगी। मौसम विभाग की मानें तो 24 जुलाई को पटना समेत दक्षिण और उत्तर बिहार के अधिकतम जिलों में मध्यम और भारी बारिश होगी।

हालांकि मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को भी राज्य के कुछ हिस्सों में वज्रपात के साथ हल्की बारिश हो सकती हैl मौसम विभाग ने पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज में वज्रपात के सतह हलकी बारिश की चेतावनी दी है। हालांकि अभी अगले 3 दिनों तक उमस से निजात नहीं मिलने वाली है।

यह भी पढ़ें-  राज्य में Crime Out of Control, CM कल करेंगे समीक्षा बैठक

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

Bihar Bihar

Bihar

Share with family and friends: