Crime
पटना: राज्य में बढ़ते आपराधिक घटनाओं के विरोध में विपक्ष राज्यव्यापी आंदोलन और प्रतिरोध मार्च कर रहा है। राजद और कांग्रेस समेत विपक्ष के कार्यकर्ताओं ने राजधानी पटना समेत राज्य के सभी जिलों में प्रतिरोध मार्च निकाला। सुपौल में राजद जिलाध्यक्ष संतोष सरदार के नेतृत्व में प्रतिरोध मार्च सदर बाजार के गांधी मैदान से निकलकर सदर बाजार के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए समाहरणालय तक पहुंची। जहां जिला प्रशासन को संयुक्त ज्ञापन सौंपा गया।
प्रतिरोध मार्च में इंडिया गठबंधन के तमाम दल के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि बिहार में जिस तरह से अपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही है। अपराधियों के मन से पुलिस का भय समाप्त हो गया है। इससे आम लोग दहशत में जी रहे हैं। इसका मुख्य वजह है कि शासन व्यवस्था में थके हुए लोग और रिटायर अधिकारी हैं। महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है, जिसने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है।
किसान त्राहिमाम कर रहे हैं बावजूद इसके सरकार गहरी नींद में है। वक्ताओं ने कहा कि आम लोगों के सरोकार से जुड़े इन तमाम मुद्दों को लेकर आज इंडिया गठबंधन के तमाम घटक दलों के नेता और कार्यकर्ता ने प्रतिरोध मार्च निकाल कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है और समाहरणालय पहुंच जिला प्रशासन को संयुक्त ज्ञापन सौंपा गया है।
नालंदा में निकाला गया प्रतिरोध मार्च
महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने बिहारशरीफ शहर में भी प्रतिरोध मार्च निकाला। प्रतिरोध मार्च बिहारशरीफ के श्रमकल्याण केंद्र के मैदान से निकलकर अस्पताल चौक, भैसासुर होते हुए समाहरणालय पहुंचा जहां कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि इन दिनों बिहार में अपराध चरम पर है। सुशासन के राज्य में मुकेश साहनी के पिता की हत्या कर दी गई।
वहीं आए दिन लूट, अपहरण, बलात्कार की घटनाएं घट रही है जिस पर अंकुश लगाने में सरकार विफल हो रही है। सरकार अपराध पर अंकुश लगाने में नाकाम हो रही है ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है। आज आम जनता बढ़ते अपराध से त्रस्त है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले में ही आए दिन हत्या, लूट, अपहरण की घटनाएं घट रही है।
मोतिहारी
मोतिहारीं की सड़कों पर भी महागठबंधन ने प्रतिरोध मार्च निकाला और विरोध प्रदर्शन किया। राजद के साथ उनके घटक दल के नेताओं ने भी इस प्रतिरोध मार्च में भाग लिया। सैकड़ों की संख्या में पार्टी के नेता व कार्यकर्ता शहर के चरखा पार्क से पैदल विरोध करते हुए कचहरी चौक पर पहुंचे और सभा को संबोधित किया जिसमे राजद जिलाध्यक्ष सह विधायक मनोज यादव, पूर्व मंत्री डॉ शमीम अहमद के साथ साथ पूर्व विधायक राजेंद्र राम और फैसल रहमान शामिल थे। नेताओ ने नीतीश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार में अपराधी निरंकुश हो गए हैं जिस कारण लोग अब सुरक्षित नहीं है।
नवादा
इसके साथ ही नवादा शहर के नगर भवन से महागठबंधन की ओर से एनडीए के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकल गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एनडीए के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस जिला अध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ मनटन सिंह ने कहा कि बिहार में गिरते विधि व्यवस्था के खिलाफ महागठबंधन ने प्रतिरोध मार्च निकाला है।
उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए मुकेश सहनी के पिता की हत्या की घटना यह दर्शाता है कि बिहार में विधि व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है और अपराधियों में पुलिस का भय समाप्त हो गया है। जिसके कारण अपराधी बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनटन सिंह, राजद जिलाध्यक्ष उदय यादव, वीआईपी पार्टी जिलाध्यक्ष क्रांति कुमार, गौतम कपूर, पिंकी भारती, रेणु देवी, नितिन कुमार, कौशल कुमार सहित सैकड़ो महागठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद थे।
खगड़िया
खगड़िया में भी महागठबंधन की ओर से एनडीए के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाला गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एनडीए के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में राजद जिलाध्य्क्ष मनोहर यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू पासवान, शामिल थे। राजद जिलाध्यक्ष मनोहर यादव ने कहा कि विधि व्यवस्था के खिलाफ महागठबंधन ने प्रतिरोध मार्च निकाला है। इस कमजोर और निक्कमी सरकार को उखाड़ फेकेंगे, ये चेतावनी देते हैं।
उन्होंने कहा कि बिहार में विधि व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है और अपराधियों में पुलिस का भय समाप्त हो गया है। जिसके कारण अपराधी बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
गया
गया के ऐतिहासिक गांधी मैदान से इंडिया गठबंधन की ने प्रतिरोध प्रतिरोध मार्च निकाला। प्रतिरोध मार्च में कांग्रेस, राजद, वीआईपी, सीपीआई, सीपीएम, माले व ऐपवा पार्टी के जिलाध्यक्ष सहित पार्टी के महिला, पुरुष कार्यकर्ता सुबे में बढ़ती हत्या, लूट, अपहरण, बलात्कार, बेरोजगारी व महंगाई के खिलाफ सड़क पर उतरकर गांधी मैदान से समाहरणालय तक पहुंच कर मुख्य गेट पर पहुंचकर विरोध जताया।
पार्टी के नेताओं का कहना है कि तमाम मसले को लेकर सुबे के मुख्यमंत्री आंख कान बंद कर चुपचाप बैठे हैं और मुख्यमंत्री जनता को दिखावा करने के लिए कानून व्यवस्था को लेकर मीटिंग कर रहे हैं। उन्होंने सरकार को अल्टीमेटम दिया कि मुख्यमंत्री से इस्तीफा दे नहीं तो तमाम मुद्दों को लेकर सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ी जाएगी। सभी इंडिया गठबंधन घटक दल के नेताओं ने सभी मुद्दों को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन महामहिम राज्यपाल को सौपा है।
यह भी पढ़ें- Textiles Investors Meet के बाद बोले गिरिराज सिंह ‘इन्वेस्टर्स दिखा रहे हैं अपनी रूचि’
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
Crime Crime Crime Crime Crime Crime Crime
Crime