हरियाणा के नूंह में मोबाइल इंटरनेट सस्पेंड, जानिए कारण

Desk. खबर हरियाणा से है। हरियाणा सरकार ने ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा से पहले नूंह जिले में 24 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट और थोक एसएमएस सेवाओं को निलंबित करने का आदेश दिया है। जिले में इंटरनेट सेवा रविवार शाम 6 बजे से सोमवार शाम 6 बजे तक निलंबित रहेगी। बता दें कि पिछले साल यहां हिंसा हुई थी। इसके कारण सरकार ने यह फैसला लिया है।

हरियाणा के नूंह में मोबाइल इंटरनेट सस्पेंड

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अनुराग रस्तोगी नाम से जारी आदेश में लिखा है, ‘नूंह में इंटरनेट सेवा रविवार शाम 6 बजे से सोमवार शाम 6 बजे तक निलंबित रहेगी। जिले में तनाव, झुंझलाहट, आंदोलन, सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और सार्वजनिक शांति और सौहार्द में खलल पैदा होने की आशंका है।’

निलंबन आदेश व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर आदि जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से “गलत सूचना और अफवाहों के प्रसार को रोकने के लिए” दिया गया था। वहीं नूंह पुलिस ने यात्रा सुचारू रूप से चले, इसके लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

बता दें कि, पिछले साल 31 जुलाई को हरियाणा के नूंह जिले में भीड़ द्वारा विश्व हिंदू परिषद के जुलूस को रोकने की कोशिश, पथराव और कारों में आग लगाने की कोशिश के दौरान दो होम गार्डों की मौत हो गई थी और कई पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 15 अन्य घायल हो गए थे। उसी रात भीड़ ने गुरुग्राम में एक मस्जिद पर हमला किया और उसके नायब इमाम की हत्या कर दी। अंतरधार्मिक झड़प में कम से कम पांच लोग मारे गए और कई घायल हो गए।

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img