पटना: निफ्ट कॉलेज के छात्रों द्वारा हस्तकला प्रदर्शनी का आयोजन निफ्ट कॉलेज परिसर में किया गया. जिसका उद्घाटन उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने किया. इस क्राफ्ट मेले में लगभग 50 स्टॉल पर निफ्ट कॉलेज के छात्रों के हाथों द्वारा बनाई गई वस्तुओं की प्रदर्शनी भी लगाई गई .वही उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने तमाम स्थलों का निरीक्षण कर छात्रों को हर संभव मदद देने का आश्वासन भी दिया. वही उद्योग मंत्री शहनवाज हुसैन ने निफ्ट कालेज के छात्रों द्वारा बनाई गई वस्तुओ के लिए बाजार उपलब्ध कराने का आश्वाशन दिया है.वही उद्योग मंत्री ने बिहार में बाहरी निवेशकों की रुचि बिहार में लेने की बात कही. साथ ही बिहार में बड़े पैमाने पर रोजगार के सृजन करने और आत्मनिर्भर बनाने का दावा किया है.
रिपोर्ट : रोबिन