Thursday, July 31, 2025

Related Posts

टोका फंसाने को लेकर 2 पक्षों में हुई मारपीट, 3 घायल, 8 लोगों पर दर्ज हुई FIR

लौरिया : लौरिया प्रखंड के देउरवा पंचायत के देउरवा गांव में शुक्रवार को शाम में देउरवा गांव के आलम साह, हफीजुलला साह और बैदुल्लाह साह के घर में लाइट जल रहा था। समसुल होदा एवं मेराज के घरों में लाइट नहीं जल रहा था। बिजली के पोल पर लगे तार को ठीक करने मेराज गए तो इन तीनों के घरों का लाइट बंद हो गया। उसी बात को लेकर दोनों पक्ष शुक्रवार को शाम में आपस में झगड़ा कर लिए।

फिर शनिवार को सुबह में दोनों पक्ष बिजली के पोल से टोका फंसाने को लेकर आपस में झगड़ा कर रहे थे तभी देउरवा पंचायत के मुखिया मो. सुलेमान एवं पैक्स अध्यक्ष इरशाद आलम दोनों पक्षों का पंचायती करने गए। जहां पर दोनों पक्ष आपस में उलझ गए। तबतक समसुल होदा साह की पुत्री जरिना खातुन एवं कारी साह की पुत्री नगमा खातुन अपने छत से ईंट पत्थर चलाने लगे। इस संबंध में आलम साह ने स्थानीय थाने में आठ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है।

अपने आवेदन में बताया है कि बार-बार पोल से हमारे घर का बिजली काटने को लेकर 20 जुलाई को सुबह सात बजे जब मैं मना किया। हमारे ग्रामीण समसुल होदा साह, सफी अहमद साह, मेराज साह, तुफानी साह, जरिना खातुन, अबुलैश साह, नगमा खातुन और सुबैदा खातुन एकजुट व एक राय होकर हमें भद्दी-भद्दी गाली देने लगे। जब मैं गाली देने से मना किया तो उक्त आठों लोग अपने-अपने हाथों में लाठी, फरसा व लोहे का रड लेकर हमारे दरवाजे पर आ गए। आते ही समसुल होदा साह अपने हाथ में लिए फारसा से हमारे सर पर मार दिया, जिससे हमारा सर कट गया। मैं लहुलुहान होकर गिर गया। तभी हमें बचाने बैदुल्लाह साह व हफीजुलला साह आए तो हफीजुलला साह के सर पर मेराज साह फरसा से प्रहार किया। जिससे हफीजुलला साह का सर कट गया।

वहीं पर गिरकर चिल्लाने लगे। तभी अबुलैश साह और बैदुल्लाह साह के पैर व पीठ पर लोहा के रड़ से मारने लगे। जिससे बैदुल्लाह साह भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। लोगों द्वारा बीच बचाव के बाद हम तीनों लौरिया सरकारी अस्पताल आए जहां हम लोगों का इलाज हुआ। वहीं इस संबंध में लौरिया थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि आलम साह के द्वारा दिया गया आवेदन मिला है। प्राथमिक दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़े : परीक्षा के दौरान 2 शिक्षकों में हाथापाई, शिक्षा पदाधिकारी ने वेतन पर लगाई रोक

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

राजन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट 2

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe