दहला बक्सर, सो रहे व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या

दहला बक्सर, सो रहे व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या

बक्सर : बक्सर जिले के महदह गांव में घर के बाहर सो रहे व्यक्ति की धारदार हथियार से कई वार कर हत्या कर दी गई है।इसके बाद से ही पुलिस में उथल-पुथल मचा हुआ है। मौके पर मुफस्सिल थाना अध्यक्ष व बक्सर सदर डीएसपी पहुंच मामले की जांच में जुट गए हैं। हालांकि अभी तक यह पता नहीं लगा है कि व्यक्ति की हत्या किस कारण से की गई।

बताया जा रहा है कि व्यक्ति दूध बेचने का काम करता था। रात को खाना पीना खाने के बाद दरवाजे के बाहर सोया हुआ था। सुबह वहां से गुजर रहे लोगों ने उसको खून से लथपथ देख इसकी जानकारी परिजनों को दी। परिजनों द्वारा उसे जब अस्पताल पहुंचाया गया तो उसकी सांसे चल रही थी। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के दौरान ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम भेजने की तैयारी में जुटी हुई है।

यह भी पढ़े : बक्सर में नहीं थम रहा जानलेवा नशे का कारोबार , बीच सड़क युवती का तांडव

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

धीरज कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: