Wednesday, August 20, 2025

Related Posts

NEET Paper Leak मामले में सीबीआई ने दाखिल किया पहला चार्जशीट

पटना: सीबीआई ने नीट पेपर लीक मामले के 13 आरोपी के विरुद्ध अपना पहला आरोप पत्र दायर किया है। सीबीआई ने नीतीश कुमार, अमित आनंद, सिकंदर यादवेंदु, आशुतोष कुमार-1, रोशन कुमार, मनीष प्रकाश, आशुतोष कुमार-2, अखिलेश कुमार, अवधेश कुमार, अनुराग यादव, अभिषेक कुमार, शिवनंदन कुमार एवं आयुष राज के विरुद्ध पहला आरोप पत्र दायर किया।

बता दें कि यह मामला शुरू में पटना के शास्त्री नगर थाना में नीट परीक्षा के दिन 05 मई को दर्ज किया था एवं बाद में 23 जून को यह मामला को सीबीआई को स्थानांतरित कर दिया गया था। आरोपियों के विरुद्ध सबूत इकट्ठा करने के लिए सीबीआई ने उन्नत फोरेंसिक तकनीकों, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी, सीसीटीवी फुटेज, टॉवर लोकेशन विश्लेषण आदि का उपयोग किया है।

सीबीआई अन्य आरोपियों/संदिग्धों के विरुद्ध एवं मामले के अन्य पहलुओं पर आगे की जांच कर रही है। कई अन्य आरोपी पहले से ही पुलिस/न्यायिक हिरासत में हैं। जैसे ही इन आरोपियों/संदिग्धों के विरुद्ध आगे की जांच पूरी हो जाएगी, पूरक आरोप पत्र दायर किया जायेगा। सीबीआई ने इस मामले में अब तक 40 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से 15 बिहार पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए हैं एवं 58 स्थानों पर तलाशी ली गई है। फ़िलहाल इस मामले में दिन प्रतिदिन आधार पर जाँच जारी है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-   Saharsa Police ने एक लाख का इनामी कुख्यात को दबोचा

NEET Paper Leak NEET Paper Leak NEET Paper Leak

NEET Paper Leak

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe