किशनगंज: किशनगंज में मिड डे मिल खाने से दर्जनों स्कूली बच्चे बीमार हो गए जिससे विद्यालय में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। पूरा मामला महीन गांव पंचायत के मडुआ टोली उक्रमित मध्य विद्यालय की है। बताया जा रहा है कि समय पर बच्चो को भोजन वितरित कर दिया गया था और बच्चे लगभग आधा खाना खा चुके थे जिसके बाद शिक्षक ने छिपकली देखा और बच्चों को खाना खाने से मना किया लेकिन तब तक अधिकांश बच्चे खाना खा चुके थे।
ग्रामीणों और विद्यालय के शिक्षकों का कहना है कि खाना में छिपकिली गिरी हुई थी और वही खाना बच्चों ने खाया, जिसकी वजह से बच्चो को उल्टी, पेट दर्द आदि की शिकायत होने लगी। बच्चों की स्थिति बिगड़ता देख ग्रामीण और स्कूल प्रशासन आनन फानन में सभी बच्चों को लेकर सदर अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है। बता दें कि 100 से अधिक बच्चो को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
हालांकि राहत की बात है की बच्चे खतरे से बाहर है।गौरतलब हो की यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई बार खाना मुहैया करवाने वाली संस्था की शिकायत मिल चुकी है। बच्चों के बीमार होने से अभिभावक काफी परेशान है और खाना मुहैया करवाने वाली संस्था के ऊपर कारवाई की मांग कर रहे है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीएम लातीफुर रहमान अंसारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी जफर आलम, थानाध्यक्ष संदीप कुमार सहित अन्य अधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे और बच्चों का हाल जाना। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि लगभग 35 बच्चे बीमार पड़े हैं जिनका इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि मामले में जो भी दोषी होंगे उनके ऊपर कार्रवाई की जायेगी। फिलहाल अभी प्राथमिकता के आधार पर बच्चों का इलाज करवाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- Nitish Kumar के नेतृत्व में उपचुनाव के लिए तैयार है भाजपा, सम्राट चौधरी ने राजद पर….
किशनगंज से कौशल विश्वास की रिपोर्ट
MDM MDM MDM MDM
MDM
Highlights
