रायपुर: छत्तीसगढ़ की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत और विकसित बनाने पर आईआईएम रायपुर में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में ग्रामीण विकास, पर्यावरणीय स्थिरता, सामाजिक प्रगति से जुड़े मुद्दों पर बातचीत की गई। कार्यशाला में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी शामिल हुए थे।
इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में जलवायु संवेदनशील, हरित विकास, वन हेल्थ मिशन के माध्यम से ग्रामीण परिवर्तन पर जोर दिया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि 2047 तक विकसित छत्तीसगढ़ बनाने के लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है। छत्तीसगढ़ में विकास की असीम संभावनाएं हैं और विकसित राज्य बनाने की रणनीति बनाई जा रही है। केंद्रीय बजट में भी छत्तीसगढ़ के विकास के लिए कई योजनाएं बनाई गई है। उन्होंने कहा कि जब सभी वर्ग और सभी क्षेत्र का विकास होगा तभी देश का विकास का संभव है।
वहीं उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सामाजिक, सांस्कृतिक और भौगोलिक विविधताएं हैं और यहां वन और खनिज संसाधनों की प्रचुरता है। छत्तीसगढ़ को मध्य भारत के व्यापारिक केंद्र के रूप में विकसित किया जा सकता है। विजय शर्मा ने कहा कि ट्रांसफॉर्म रूरल इंडिया और आईआईएम रायपुर के समन्वय से छत्तीसगढ़ की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में काम किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- West Champaran में पंचायतों में हो रहा वृक्षारोपण, BDO ने कहा…
Chhattisgarh Chhattisgarh Chhattisgarh
Chhattisgarh
Highlights

