बेतिया : खबर बेतिया से है जहां चनपटिया एक युवक और महिला की बिजली के पोल से बांधकर पिटाई करने का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। घटना रविवार की सुबह चनपटिया के पिपरा गांव की बताई जा रही है। हालांकि न्यूज 22स्कोप इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में नजर आ रहा है कि युवक और महिला को ग्रामीण बिजली के पोल से बांधे हुए हैं और तीन-चार लोग दोनों की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं। महिला इन लोगों से छोड़ देने की भीख मांग रही है लेकिन पिटाई करने वाले लोग उसकी एक नहीं सुन रहे हैं।
वही गांव के कुछ लोग इन दोनों के इर्द-गिर्द खड़े हैं और पिटाई के वक्त तमाशबीन बने हुए हैं। वीडियो में पोल से बंधे महिला के पास उसका एक छोटा बच्चा भी रोता नजर आ रहा है। लेकिन वहां मौजूद लोगों को छोटा बच्चा के रोने पर भी दया नहीं आ रहा है। बताया जाता है कि महिला शादीशुदा है और उसके तीन पुत्र व एक पुत्री भी है। वहीं युवक अविवाहित है। महिला के पति दूसरे प्रदेश में रहकर मजदूरी करता है।
यह भी पढ़े : चाकूबाजी में 2 युवक गंभीर रूप से घायल
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
दीपक कुमार की रिपोर्ट