Tuesday, October 28, 2025
Loading Live TV...

Latest News

प्रशांत का बिहार के अलावा इस राज्य की वोटर लिस्ट में भी नाम

पटना : जन सुराज संस्थापक व चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का नाम बिहार और पश्चिम बंगाल दोनों राज्यों की मतदाता सूची में दर्ज है। सूत्रों के हवाले से ये जानकारी सामने आई है। ये जानकारी सामने आने के बाद बीजेपी नेता अमित मालवीय ने प्रशांत पर निशाना साधा है। हालांकि, अभी पीके ने इन आरोपों पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है।प्रशांत पश्चिम बंगाल और बिहार दोनों राज्यों के मतदाता हैं उन्होंने कहा कि जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर पश्चिम बंगाल और बिहार दोनों राज्यों के मतदाता हैं। आमतौर पर अगर उनकी पार्टी की बिहार में कोई वास्तविक उपस्थिति...

किन्नर की छठ भक्ति, छठ घाट पर दिखा अनोखा दृश्य..

Hazaribagh: लोक आस्था के महापर्व छठ पर जिले से इस बार एक प्रेरणादायक और सामाजिक रूप से महत्वपूर्ण पहल देखने को मिली है। यहां की रहने वाली किन्नर अंजली ने पूरे विधि-विधान और श्रद्धा के साथ छठ व्रत संपन्न किया।जिससे समाज को आस्था और समानता का गहरा संदेश मिला। समानता और आस्था का अद्भुत संदेशः किन्नर समुदाय, जिसे आज भी समाज में बराबरी का दर्जा नहीं मिल पाया है, अब अपनी भक्ति और सामाजिक स्वीकृति के लिए इस पर्व के माध्यम से नया उदाहरण पेश कर रहा है। अंजली ने न केवल निर्जला व्रत रखा, बल्कि घाट पर दीप जलाकर और...

चुनाव में प्रचार को धार देंगे अखिलेश और डिंपल, महागठबंधन प्रत्याशी के लिए मांगेगे वोट

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) बनाम इंडिया गठबंधन की चुनावी लड़ाई अब बेहद दिलचस्प होने जा रही हैं। जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार में कूद पड़े हैं। वहीं समाजवादी पार्टी (SP) के मुखिया व पूर्व सीएम अखिलेश यादव और उनकी पत्नी व सांसद डिंपल यादव भी बिहार चुनाव प्रचार को धार देने बिहार पहुंच रहे हैं।अखिलेश यादव पहले चरण के चुनाव प्रचार के लिए 1 नवंबर को बिहार पहुंच रहे हैं समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पहले चरण के चुनाव प्रचार के लिए एक नवंबर को बिहार पहुंच रहे...

बांग्लादेश में फिर भड़की हिंसा, अब तक 92 लोगों की मौत

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

Desk. बांग्लादेश में फिर हिंसा भड़क गयी है। इसमें अब तक 92 लोगों की मौत हो गयी। इसके अलावा सैकड़ों लोग घायल हैं। वहीं बढ़ते हिंसा को देखते हुए बांग्लादेशी सरकार ने आज शाम 6 बजे से अनिश्चितकालीन राष्ट्रव्यापी कर्फ्यू की घोषणा कर दी है।

बांग्लादेश में फिर भड़की हिंसा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रदर्शनकारी आज पुलिस और सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ भिड़ गए। इस दौरान पुलिस ने प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग कर रहे हजारों प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस छोड़ी और स्टन ग्रेनेड का इस्तेमाल किया। इसमें अब तक 92 लोगों की मौत हो गई।

अब तक 200 से अधिक मौत

बता दें कि, बांग्लादेश में छात्र सरकारी नौकरियों के लिए कोटा प्रणाली को खत्म करने की मांग को लेकर एक महीने से अधिक समय से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसमें अब तक देश भर में कम से कम 200 लोगों की मौत हो चुकी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रविवार को प्रदर्शनकारियों की भीड़ ढाका के केंद्रीय शाहबाग चौराहे पर जमा हो गईं और कई स्थानों के साथ-साथ अन्य प्रमुख शहरों में भी प्रदर्शनकारियों ने हिंसक प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने प्रमुख राजमार्गों को अवरुद्ध कर दिया।

प्रदर्शनकारियों ने आज खुले कार्यालयों और प्रतिष्ठानों पर हमला किया, जिसमें ढाका के शाहबाग इलाके में एक प्रमुख सार्वजनिक अस्पताल, बंगबंधु शेख मुजीब मेडिकल यूनिवर्सिटी भी शामिल है। वहीं ढाका के उत्तरा इलाके में कुछ कच्चे बम विस्फोट किए गए और गोलियों की आवाज सुनी गई।

इसलिए हो रहा है हिंसक प्रदर्शन

बता दें कि, बांग्लादेश के 1971 के स्वतंत्रता संग्राम के योद्धाओं के परिवारों के लिए सरकारी नौकरियों में 30 प्रतिशत आरक्षण की कोटा प्रणाली को लेकर पिछले महीने विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था। जैसे-जैसे प्रदर्शन तेज़ होते गए, सुप्रीम कोर्ट ने कोटा घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया, जिसमें से 3 प्रतिशत योद्धाओं के रिश्तेदारों के लिए था। हालांकि, विरोध प्रदर्शन जारी रहा।

Related Posts

Nobel Prize 2025: साहित्य का नोबेल पुरस्कार हंगरी के लेखक लास्ज़लो...

Nobel Prize 2025: नोबेल साहित्य पुरस्कार 2025 इस वर्ष हंगरी के प्रतिष्ठित लेखक लास्ज़लो क्रास्ज़्नाहोरकाई को प्रदान किया जाएगा। उन्हें यह सम्मान उनके चर्चित...

सुशीला कार्की बनीं नेपाल की पहली महिला पीएम, राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल...

Desk. नेपाल में Gen-Z आंदोलन के बाद पैदा हुए राजनीतिक संकट के बीच पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की को अंतरिम प्रधानमंत्री बनाए जाने का...

Breaking: सुशीला कार्की होंगी नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री, आज रात 8:45...

Desk. नेपाल में Gen-Z आंदोलन के बाद पैदा हुए राजनीतिक संकट के बीच पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की को अंतरिम प्रधानमंत्री बनाए जाने का...
152,000FansLike
25,100FollowersFollow
628FollowersFollow
655,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel