Desk. पड़ोसी देश बांग्लादेश में नौकरियों में आरक्षण को लेकर जबरदस्त हिंसा हो रही है। इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि हिंसा से प्रभावित बांग्लादेश के लोग यदि बंगाल में आते हैं, तो हम उन्हें आश्रय देंगे।
सीएम ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि मैं बांग्लादेश के बारे में कुछ नहीं बोल सकता क्योंकि यह एक अगल देश है। भारत सरकार इस बारे में बोलेगी, लेकिन अगर असहाय लोग (बांग्लादेश से) बंगाल का दरवाजा खटखटाते हैं, तो हम उन्हें आश्रय देंगे। यह संयुक्त राष्ट्र का एक प्रस्ताव है, जिसमें शरणार्थियों का सम्मान किया जाएगा।
दरअसल सीएम ममता बनर्जी कोलकाता में भारी बारिश के बीच तृणमूल कांग्रेस की एक मेगा ‘शहीद दिवस’ रैली को संबोधित कर रही थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं बंगाल के उन निवासियों को पूरा सहयोग देने का आश्वासन देती हूं, जिनके रिश्तेदार हिंसा प्रभावित बांग्लादेश में फंसे हुए हैं।
वहीं ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन के लिए समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि केंद्र में सरकार लंबे समय तक नहीं चलेगी। यह स्थिर सरकार नहीं है और जल्द ही गिर जाएगी। उन्होंने कहा कि यूपी में अखिलेश ने जो ‘खेल’ खेला है, उससे बीजेपी सरकार को इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना चाहिए था, लेकिन बेशर्म सरकार एजेंसियों और अन्य तरीकों का दुरुपयोग करके सत्ता में बनी हुई है।
वहीं रैली में अखिलेश यादव ने कहा कि बंगाल की जनता ने बीजेपी से लड़ाई की और उन्हें हराया। उत्तर प्रदेश में भी यही हुआ। दिल्ली में केंद्र की सरकार में बैठे लोग केवल कुछ दिनों के लिए सत्ता में हैं। वो सरकार चलने वाली नहीं है, वो सरकार गिरने वाली है।