धनबाद : पंचायत के दौरान हिंसक झड़प हो गई. इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से जमकर मारपीट हुई. इस घटना में दो महिला समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घटना गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के कुबड़ी टांड गांव की है.
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू में लिया. वहीं घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया. इस घटना एक घायल महिला की स्थिति गम्भीर बताई जा रही है. सभी घायलों को एसएनएमएमसीएच लाया गया, जहां इनलोगों का इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि प्रेम-प्रसंग में घर से भागे जोड़े के वापस आने पर गांव में पंचायत हो रही थी. इसी दौरान दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
रिपोर्ट : राजकुमार जायसवाल
बस डिपो का हाई प्रोफाइल मुद्दा फिर गरमाया, दोनों पक्ष हुए हिंसक