गोपालगंज : गोपालगंज में 23 वर्षीय युवक की जहां चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी गई है। वहीं अपरधियों ने शव को एनएच 27 पर फेंककर फरार हो गए। घटना नगर थाना के हजियापुर के समीप ऑफिसर कॉलोनी की है। मृतक युवक का नाम सावन कुमार है। वह नगर थाना के वार्ड नंबर-8 निवासी बृजेश सोनी का पुत्र था। बताया जाता है कि सावन कुमार नगर थाना के पुरानी चौक स्थित अपने मामा के मोबाइल दुकान पर जॉब करता था। रविवार की देर रात सावन कुमार मोबाइल दुकान से अपने घर सरेया वार्ड नंबर-8 जा रहा था। हजियापुर एनएच-27 के ऑफिसर कॉलोनी के समीप अज्ञात अपराधियों ने संदीप को चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी और फरार हो गए।
चाकू मारकर निर्मम हत्या –
इस घटना के बाद आज सोमवार को सुबह आक्रोशित ग्रामीणों ने हजियापुर के समीप एनएच27 पर शव को रखकर घंटो जामकर कर दिया और पुलिस प्रशासन से अपरधियो की गिरफ्तारी मांग करने लगे। जिससे एनएच-27 पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस और सदर एसडीपीयो प्रांजल कुमार ने भारी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझाबुझा कर जाम हटवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है। इस मामले में सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार ने बताया कि एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर एसआईटी टीम का गठन किया गया है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बहरहाल, नगर थाना पुलिस तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़े : शराब तस्कर गिरोह का भंडाफोड़, 2 आरोपी गिरफ्तार
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
सुशील कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट