रांची:केंद्र सरकार के लघु, मध्यम एवं सूक्ष्म उद्योग (एमएसएमई) विभाग के सचिव एससीएल दास बुधवार को रांची का दौरा करेंगे। दास सुबह नौ बजे सेवा विमान से रांची पहुंचेंगे। उनके इस दौरे से पीएम नरेंद्र मोदी के संभावित रांची दौरे की संभावना को बल मिल गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीएम के संभावित दौरे को देखते हुए रांची जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। प्रशासनिक अधिकारियों ने तैयारियों के विस्तृत खाके पर काम शुरू कर दिया है।
एससीएल दास रांची में मुख्य सचिव एल खियांग्ते और उद्योग विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके अलावा, वह उद्योग जगत के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे। दास के दौरे के दौरान पीएम के रांची आगमन को लेकर भी कोई महत्वपूर्ण संकेत मिल सकते हैं।
हाल ही में केंद्र सरकार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक बैठक आयोजित की थी, जिसमें यूनिटी मॉल के शिलान्यास की तैयारियों पर चर्चा की गई थी। इस बैठक में यह भी संकेत दिया गया था कि पीएम रांची में यूनिटी मॉल का शिलान्यास कर सकते हैं। यूनिटी मॉल का निर्माण झारखंड समेत देश के छह राज्यों में किया जाएगा, जिसकी पूरी लागत केंद्र सरकार द्वारा दी जाएगी।
राजनीतिक सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रांची में राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर कोई महत्वपूर्ण घोषणा भी कर सकते हैं। हालांकि, प्रधानमंत्री के रांची दौरे की तारीख और समय अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि वह अगले एक-दो महीनों में राज्य का दौरा कर सकते हैं। रांची प्रशासन और स्थानीय अधिकारी प्रधानमंत्री के संभावित दौरे को लेकर सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं।