Bihar Police भर्ती परीक्षा देने जा रही एक परीक्षार्थी की सड़क दुर्घटना में मौत

Bihar Police

औरंगाबाद: औरंगाबाद में बिहार पुलिस सिपाही परीक्षा में शामिल होने जा रहे महिला परीक्षार्थी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना में परीक्षार्थी के पति घायल हो गया जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। घटना औरंगाबाद के भरथौली के समीप की है जहां बाइक से परीक्षा देने जा रही महिला परीक्षार्थी को एक ट्रक ने धक्का मार दिया। घटना में महिला परीक्षार्थी की मौत हो गई जबकि उसके पति घायल हो गए। मृतिका की पहचान रोहतास के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के घोसी कला गांव के संजय पासवान की पत्नी अनीता देवी के रूप में की गई।

परिजनों ने बताया कि मृतिका औरंगाबाद के राम लखन सिंह महाविद्यालय पर स्थित परीक्षा केंद्र में सिपाही परीक्षा देने अपने पति के साथ बाइक से जा रही थी। इसी दौरान भरथौली के समीप के एक ट्रक ने उनके बाइक में धक्का मार दिया। घटना में महिला परीक्षार्थी की मौत हो गई जबकि उसका पति संजय पासवान घायल हो गया। घटना की सूचना पर स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतिका के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-  गया में RLM की बैठक, सदस्यता अभियान पर दिया गया जोर

औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट

Bihar Police Bihar Police

Bihar Police

Share with family and friends: