Thursday, October 23, 2025
Loading Live TV...

Latest News

बोचहा से लोजपा प्रत्याशी के समर्थन में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने की जनसभा, महागठबंधन की सीएम फेस की घोषणा पर कसा तंज

बोचहा से लोजपा प्रत्याशी के समर्थन में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने की जनसभा, महागठबंधन की सीएम फेस की घोषणा पर कसा तंज मुजफ्फरपुर : बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री प्रत्याशी के रूप में तेजस्वी यादव के घोषणा को लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि शीर्ष नेतृत्व को काफी मान मनौवल और डरा धमका कर अपनी बात स्वीकार करवाना,बहादुरी का कार्य नहीं है। महागठबंधन समाप्त हो चुका है।आम जनता तक उनका विश्वास नहीं पहुंच पाएगा।यह बातें केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने मुजफ्फरपुर जिला के...

बिहार चुनाव : VIP और कांग्रेस ने वापस लिए उम्मीदवार, RJD कैंडिडेट का रास्ता साफ

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच इंडिया गठबंधन से राहत भरी खबर सामने आई है। विकासशील इंसान पार्टी (VIP) और कांग्रेस के उम्मीदवारों ने अपने-अपने नाम वापस ले लिए हैं। बिहार की नवादा में महागठबंधन की उम्मीदवार वारसलीगंज के दो बाहुबलियों के बीच टक्कर थी। इस बीच कांग्रेस ने सतीश सिंह उर्फ मंटन सिंह को टिकट दिया और अब उनका नाम वापस ले लिया है। इस सीट से राजद ने बाहुबली अशोक महतो की पत्नी अनीता देवी को टिकट दिया था। अब कांग्रेस उम्मीदवार के पीछे हटने के बाद अनीता देवी महागठबंधन की उम्मीदवार होंगी। बाबूबरही विधानसभा सीट...

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भ्रष्टाचार पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई : एंबुलेंस चालक बर्खास्त, नर्स पर निलंबन की प्रक्रिया शुरू

Gumla: जिले के चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिलाओं से अवैध वसूली की शिकायत पर उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने सख्त रुख अपनाया है। जानकारी के अनुसार प्रसव कराने आई महिलाओं से 108 एंबुलेंस कर्मियों द्वारा पैसे वसूले जा रहे थे। वहीं प्रसव के बाद स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा मिठाई के नाम पर उगाही की जा रही थी। जांच में सही पाए गए आरोप :  मामले की गंभीरता को देखते हुए उपायुक्त ने तुरंत जांच के निर्देश दिए। जांच के बाद आरोप सत्य पाए जाने पर दोषी 108 एंबुलेंस चालक को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया गया, जबकि प्रसव वार्ड में...

पार्टी में दोस्त से अनबन के चलते दारोगा अनुपम कच्छप की गोली मारकर हत्या!

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

रांची: कांके रिंग रोड पर संग्रामपुर के पास दो अगस्त की रात दारोगा अनुपम कच्छप की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के सात दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं, जिससे मामले में संदेह और भी गहरा गया है।

मृतक दारोगा अनुपम कच्छप की भाभी, रोमा तिर्की, ने पुलिस को दिए बयान में गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि अनुपम की हत्या पार्टी के दौरान किसी दोस्त से अनबन की वजह से हुई है। रोमा तिर्की ने आरोप लगाया कि घटना के समय अनुपम अपने दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी मनाने गए थे और इसी दौरान विवाद हुआ, जिसके चलते उनकी हत्या कर दी गई।

भाभी के अनुसार, पार्टी के बाद सभी दोस्त एक साथ घर लौट रहे थे। पवन सुदीप टोप्पो, जो कि अनुपम का दोस्त था, कार से आगे चल रहा था जबकि अनुपम बाइक से उसके पीछे थे।

पवन के अनुसार, गोली चलने की आवाज भी कार में बैठे दोस्तों को सुनाई नहीं दी, जिससे स्थिति और भी संदिग्ध हो जाती है। रोमा तिर्की के आरोप के अनुसार, हत्यारोपी ने अनुपम पर चार गोलियां चलाईं, जिसमें से तीन गोलियां उसकी छाती में लगीं और एक गोली उसकी बाईं हथेली में लगी। पुलिस ने पवन और उसके दोस्तों से पूछताछ की है, लेकिन फिलहाल कोई ठोस नतीजा नहीं निकल पाया है।

पुलिस अब भी मामले की गहन जांच कर रही है और मामले के जल्द समाधान की उम्मीद कर रही है। इस बीच, अनुपम कच्छप की हत्या के पीछे के कारणों की जांच और भी गहरी होती जा रही है, और मामले की प्रगति पर नजर बनाए रखना आवश्यक है।

Related Posts

जून में मिला Appointment Letter, लेकिन चार महीने बाद भी नहीं...

झारखंड कृषि विभाग में जून में 12 अधिकारियों की नियुक्ति के बाद भी चार महीने बीत गए, लेकिन अब तक पदस्थापन नहीं हुआ। चयन...

झारखंड पुलिस के जवान ने की आत्महत्या, फांसी लगाकर दी जान,...

Ranchi: राजधानी के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। झारखंड सशस्त्र पुलिस (JAP)-2 के एक जवान ने अपने सरकारी आवास...

SSC CHSL Exam 2025 Update: अब अभ्यर्थी खुद चुन सकेंगे परीक्षा...

SSC CHSL 2025 में बड़ा बदलाव, अब अभ्यर्थी खुद चुन सकेंगे परीक्षा शहर, सेंटर और स्लॉट। आयोग ने 28 अक्टूबर तक स्लॉट चयन का...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel