चौथी सोमवारी पर बाबा गरीबनाथ धाम में जलाभिषेक को लेकर उमड़ी भारी भीड़

चौथी सोमवारी पर बाबा गरीबनाथ धाम में जलाभिषेक को लेकर उमड़ी भारी भीड़

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में सावन की चौथी सोमवारी पर बाबा गरीबनाथ धाम में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। बोल बम के जयकारे से बाबा का दरबार गूंज उठा। अरघा के माध्यम से भक्तों ने जलाभिषेक किया।
उत्तर बिहार का बाबाधाम कहे जाने वाले मुजफ्फरपुर के गरीबनाथ मंदिर में सावन की चौथी सोमवारी पर जलाभिषेक के लिए कावड़ियों की भीड़ उमड़ पड़ी है। रविवार की आधी रात को बोलबम के जयकारे से मंदिर परिसर गूंज उठा। कावरिया भोलेबाबा के नाम का जयकारा लगाते हुए मंदिर पहुंचे। लगभग दो लाख श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया।

आपको बता दें कि रविवार रात 12 बजते ही बाबा का जलाभिषेक करने के लिए मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर में सेवा दल और पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद रही। श्रद्धालुओं ने बाबा का जयघोष करते हुए भक्ति भाव से पूजा-अर्चना की। बेलपत्र, गंगाजल, फल, फूल और भांग आदि का शिवलिंग पर अरघा के माध्यम से अर्पण किया। पूरा क्षेत्र और मंदिर परिसर हर हर महादेव और बोल बम के जयघोष से गुंजायमान हो गया।

यह भी पढ़े : बाबा गरीबनाथ धाम पर जलार्पण को लेकर उमड़ा भक्तों का जनसैलाब

यह भी देखें : 

संतोष कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: