पटना : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की छोटी बेटी व सारण सीट से 2024 के लोकसभा चुनाव में किस्मत आजमाने वाली रोहिणी आचार्य ने आज यानी मंगलवार को सोशल मीडिया के माध्यम से एक्स पर सुबह-सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए दरभंगा एम्स और पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर ये हमला बोला है।
रोहिणी आचार्य ने एक्स पर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तो अगस्त 2023 में ही अपने एक भाषण में बताया था कि दरभंगा में एम्स का निर्माण हो चुका है और वहां मरीजों के इलाज की शुरुआत भी हो चुकी है। ऐसे में पूछता है बिहार कि बकौल प्रधानमंत्री जब दरभंगा में एक एम्स है ही, तो फिर दूसरे के निर्माण के लिए जमीन सौंपे जाने की नौबत क्यूं आन पड़ी। क्या तब (अगस्त 2023 में) गलतबयानी की थी प्रधानमंत्री ने। अगर हां तो क्या की गई गलतबयानी के लिए नरेंद्र मोदी की तरफ से कभी कोई खेद प्रकट किया गया। वहीं आगे लिखा है कि दरभंगा एम्स की ही तरह पूर्णिया में घरेलू उड़ानों के लिए हवाई अड्डे का निर्माण भी हो ही गया है और यात्रियों की आवाजाही भी जारी है। अब कहीं ऐसा न हो कि वहाँ भी दूसरे हवाई अड्डे का निर्माण व उद्घाटन हो जाए।
यह भी देखें :
एम्स के लिए सौंपी गई 150.13 एकड़ जमीन
बता दें कि बिहार सरकार ने सोमवार को दरभंगा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के निर्माण के लिए एकमी शोभन बाईपास पर 150.13 एकड़ जमीन स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय को सौंपी है। बिहार के अतिरिक्त मुख्य स्वास्थ्य सचिव प्रत्यय अमृत ने भूमि हस्तांतरण में किसी भी बाधा की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि परियोजना के लिए शेष 37.31 एकड़ जमीन अगले हफ्ते ट्रांसफर कर दी जाएगी। इसी को लेकर रोहिणी आचार्य ने तंज कसते हुए एक्स पर पोस्ट किया है।
यह भी पढ़े : तेजस्वी के बाद रोहिणी का नीतीश पर हमला, कहा- हर बार करते हैं महिलाओं का अपमान
अविनाश सिंह की रिपोर्ट
Highlights
















