SC ST कोटा में कोटा: 21 अगस्त को भारत बंद का आह्वान

SC ST

नवादा: एससी एसटी कोटा में कोटा का मामला देश भर में राजनीतिक रूप ले चुकी है। इस मामले में दलित युवा संगठन ने आगामी 21 अगस्त को भारत बंद का आह्वान किया है। भारत बंद के आह्वान को लेकर कार्यकर्ताओं ने नवादा के अंबेडकर कल्याण छात्रावास में बैठक की। बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि एससी एसटी समुदाय को मिलने वाली आरक्षण एवं कृमि लेयर वर्गीकरण का मामला राजनीतिक मुद्दा है।

केंद्र की सरकार बांग्लादेश के तर्ज पर काम कर देश में अराजकता का माहौल पैदा करना चाह रही है। सरकार जान बुझ कर ऐसा काम करती है कि देश में अराजकता फैले। वहीं धर्मदेव पासवान ने कहा कि राजनीतिक दल इस मुहीम को कमजोर समझने की भूल न करें। आप हमारी वोट से संसद पहुंचे हैं तो हमारी ताकत आपको सड़क पर भी खींच कर ले आएगी।

हमारी पहली प्राथमिकता है कि हम देश को बांटने की कोशिश को नाकाम करेंगे। वहीं लकी कुमार ने आह्वान किया कि हर गांव के घरों से एक एक दलित आदिवासी जरूर निकलें और 21 अगस्त के भारत बंद को सफल बनायें। बैठक में कृपाल पासवान, सचिन पासवान, रोहित पासवान, प्रिंस कुमार छोटी, मोहित कुमार कल्लू समेत अन्य उपस्थित थे।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-  BDO पर गबन का आरोप लगा मुखिया ने शुरू कर दिया…

नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट

SC ST SC ST

SC ST

Share with family and friends: