Wednesday, August 20, 2025

Related Posts

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की ‘स्त्री 2’ ने तोड़े सारे रिकॉर्ड्स, पहले दिन की शानदार कमाई

मुंबई: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रिलीज़ हुई श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2‘ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार एंट्री की है। फिल्म ने पहले दिन ही उम्मीद से कहीं ज्यादा कमाई कर सबको चौंका दिया है। 2018 में आई ‘स्त्री’ की सफलता के बाद इसके सीक्वल से भी दर्शकों को बड़ी उम्मीदें थीं, और ‘स्त्री 2’ ने उन उम्मीदों पर पूरी तरह खरा उतरते हुए बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन किया है।

फिल्म के ट्रेलर और गानों के रिलीज़ होते ही दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला था। इसका अंदाजा फिल्म की एडवांस बुकिंग से ही लग गया था, जब पहले दिन के लिए 8 लाख से ज्यादा टिकट पहले ही बिक चुके थे।

फिल्म की रिलीज़ से एक दिन पहले, बुधवार रात को, मेकर्स ने पेड प्रीमियर का आयोजन किया था, जिसमें भी जमकर टिकट बिके। पेड प्रीमियर से ही फिल्म ने 8.35 करोड़ रुपये की कमाई कर ली, जो इस साल कई बड़ी फिल्मों की ओपनिंग कलेक्शन से भी ज्यादा है।

‘स्त्री 2’ ने गुरुवार को पहले ही दिन धुआंधार 46-47 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। पेड प्रीमियर को जोड़ दें तो फिल्म की कुल ओपनिंग 55 करोड़ रुपये के आसपास रही, जो कि 2024 में अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग है।

इससे पहले ऋतिक रोशन की ‘फाइटर’ 24.60 करोड़ रुपये की ओपनिंग कलेक्शन के साथ इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म थी। वहीं, प्रभास की ‘कल्कि 2898 AD’ के हिंदी वर्जन ने पहले दिन 22.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। ‘स्त्री 2’ ने इन दोनों फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए पहले ही दिन बड़ा रिकॉर्ड कायम किया है।

हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स में ‘स्त्री 2’ अब तक की सबसे बड़ी फिल्म बनने की राह पर है। फिल्म ने अपनी शुरुआत से ही साबित कर दिया है कि यह साल की सबसे बड़ी हिट्स में से एक बनने के लिए पूरी तरह तैयार है। दर्शकों का प्यार और समीक्षकों की तारीफें, दोनों ही ‘स्त्री 2’ को लंबे समय तक बॉक्स ऑफिस पर मजबूत बनाए रख सकते हैं।

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe