Aurangabad में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को नहीं दी गई मंत्री प्रेम कुमार के कार्यक्रम की जानकारी

Aurangabad

औरंगाबाद: औरंगाबाद के उमगा पहाड़ी पर मंगलवार को 75वां वन महोत्सव आयोजित किया गया। वन महोत्सव का उद्घाटन बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार ने किया लेकिन कार्यक्रम की जानकारी न तो प्रखंड क्षेत्र के किसी स्थानीय जनप्रतिनिधियों को दी गई और न ही जिले के किसी विधायक और सांसद को। कार्यक्रम में आमजन भी उपस्थित नहीं हुए।

बताया जा रहा है कि वन विभाग के तरफ से किसी को जानकारी ही नहीं दी गई थी। कार्यक्रम में महज चंद स्थानीय लोग ही मौजूद रहे। कार्यक्रम में लोगों को न देख मंत्री भी बिफर पड़े। स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने कहा कि कार्यक्रम का आयोजन किया गया, मंत्री आये लेकिन कार्यक्रम की जानकारी किसी को नहीं दी गई। इससे साफ जाहिर होता कि जलवायु संरक्षण के नाम पर बस खानापूर्ति की जा रही है।

इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि आज के समय में पर्यावरण पर संकट बना हुआ है। इसको लेकर बिहार सरकार के द्वारा पर्यावरण को नियंत्रित करने के लिए दक्षिणी बिहार के ऊपर पेड़ लगाने का अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान 15 अगस्त को मैनुअल रूप से शुरू किया गया था लेकिन यह मैनुअल रूप से संभव नहीं है इसलिए ड्रोन के माध्यम से पहाड़ियों के ऊपर सीड बॉल गिराया जा रहा है। पहाड़ो पर सीड बॉल आज से ही ड्रोन के माध्यम से औरंगाबाद के उमाग पहाड़ी से शुरू कर दी गई है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-   Gopalganj में जेल में बंद कैदी की अचानक बिगड़ी तबियत, एक्सरे में दिखा…

औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट

Aurangabad Aurangabad Aurangabad

Aurangabad

Share with family and friends: