NDA के राज्यसभा उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन, कहा….

NDA

पटना: लोकसभा चुनाव में खाली हुए राज्यसभा की सीटों पर उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना जारी करने के बाद बिहार की दो राज्यसभा सीटों पर एनडीए के उम्मीदवार ने अपना नामांकन दाखिल किया। एनडीए से उपेंद्र कुशवाहा और भाजपा के प्रत्याशी नमन कुमार मिश्रा ने विधानसभा पहुंच कर विधानसभा सचिव के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया।

नामांकन दाखिल करने के बाद भाजपा प्रत्याशी नमन कुमार मिश्रा ने कहा कि राज्यसभा के लिए भाजपा की तरफ से मुझे उम्मीदवार बनाये जाने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मेरे ऊपर भरोसा किया है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में मैं पार्टी की मजबूती के लिए काम करूँगा। संगठन में युवाओं को जोड़ूंगा और विधानसभा चुनाव को लेकर मैं तैयारी में जुट जाऊंगा जिसका असर भी दिखेगा। मनन कुमार मिश्रा ने आगामी विधानसभा चुनाव में बहुमत के साथ सरकार गठन का दावा किया।

वहीं राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा को धन्यवाद देता हूं। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मुझे राज्यसभा के उम्मीदवार चुने जाने का फायदा भाजपा को भी विधानसभा चुनाव के दौरान मिलेगा और एनडीए की बहुमत से जीत होगी। उन्होंने कहा कि हम सदन में जा रहे हैं और सदन में कॉलेजियम सिस्टम के खिलाफ आवाज उठाएंगे। कॉलेजियम को तत्काल हटाया जाये और नई व्यवस्था लाई जाए।

राज्यसभा के दोनों उम्मीदवारों के नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, मंत्री विजय कुमार चौधरी समेत कई दिग्गज मंत्री और नेता मौजूद रहे।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-   सहरसा में रोकी Train तो जहानाबाद में पुलिस ने…, राज्य में दिख रहा बंद का असर

पटना से अविनाश सिंह की रिपोर्ट

NDA NDA NDA

NDA

Share with family and friends: