Ranchi : कल सुबह 6 बजे से रात के 10 बजे तक इन वाहनों की रहेगी No Entry, जानें क्यों…

Ranchi : कल भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में निकलने वाले युवा आक्रोश रैली को लेकर राजधानी रांची के ट्रैफिट रुट में बदलाव किया गया है। कल सुबह 6 बजे से रात के 10 बजे तक बड़े वाहनों की नो इंट्री (No Entry) रहेगी। बता दें कि इस आक्रोश रैली में हजारों की संख्या में भीड़ जमा होने की सूचना है। इस रैली में सैंकड़ों की संख्या में युवा बाइक व अन्य वाहनों पर सवार होकर आएंगे। इसको देखते हुए बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगी।

Ranchi : कल सुबह 6 बजे से रात के 10 बजे तक इन वाहनों की रहेगी No Entry, जानें क्यों...
Ranchi : कल सुबह 6 बजे से रात के 10 बजे तक इन वाहनों की रहेगी No Entry, जानें क्यों…

Ranchi : जाने किस रुट पर कहां तक जा सकेंगे वाहन

हालांकि इस दौरान स्कूल बसे और आकस्मिक सेवा के वाहनों को शहर में एंट्री की व्यवस्था रहेगी। इस दौरान बोड़ेया की ओर से आने वाले वाहनों का बस बड़ाव बोड़ेया रिंग रोड तक होगा वहीं चाईबासा और खूंटी की ओर से आने वाले वाहनों का पड़ाव तुपुदाना चौक व धुर्वा गोलचक्कर होगा।

ये भी पढ़े- Ranchi : गृह सचिव और एडीजी ने महिला थाने का किया निरीक्षण, 23 और 24 अगस्त को… 

पलामू, गढ़वा, लोहरदगा, लातेहार की तरफ से आने वाले वाहन तिलता चौक तक आ सकेंगे। गुमला सिमडेगा के वाहन आईटीआई बस स्टैंड तक आएंगे। जमशेदपुर और सरायकेला की तरफ से आने वाले वाहन नामकोम चौक तक आ सकेंगे। वहीं पतरातू और पिठौरिया से आने वाले वाहन रिंग रोड के पास लॉ कॉलेज तक आ सकेंगे। हजारीबाग, धनबाद, बोकारो की तरफ से रांची आने वाले वाहन रिंग रोड नेवरी तक आ सकेंगे।

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img