Ranchi : 17 जुलाई को मुहर्रम जुलुस को देखते हुए राजधानी रांची में ट्रैफिक व्यवस्था टाइट रहेगी। जुलुस को देखते हुए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। जुलुस को लेकर कल सुबह 10 बजे से वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। कल सुबह 10 बजे से लेकर जुलुस के खत्म होने तक मेन रोड में वाहनो की No Entry रहेगी। ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली ने इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया है।
Ranchi – संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त बल की तैनाती
मुहर्रम जुलुस को लेकर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा और एसएसपी चंदन सिन्हा की अध्यक्षता में केन्द्रीय शांति समिति की बैठक भी बुलाई गई थी। बैठक में शांतिपूर्ण तरीके से मुहर्रम मनाने और सहयोग करने की बात कही गई थी। इस दौरान डीसी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिले के अतिसंवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त बल की तैनाती भी की जाएगी।
ये भी पढ़ें- Jharkhand Weather Today : तेज गर्जन के साथ जोरदार बारिश का येलो अलर्ट…
जुलुस को लेकर राजधानी के कई रुटों को डायवर्ट भी किया गया है ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। सुरक्षा के देखते हुए शहर के करीब 200 से अधिक जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। इस दौरान पुलिस की गश्ती दल मुस्तैद रहेगी वहीं क्यूआरटी की टीम भी तैनात रहेगी। इस दौरान अफवाहों से बचने के लिए सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रहेगी।