दुबई : भारतीय टीम ने 20-20 विश्वकप में स्कॉटलैंड पर आठ विकेट की धमाकेदार जीत हासिल की.
रन रेट सुधारने के लिहाज से खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम हर लिहाज से सफल रही.
टूर्नामेंट में पहली बार टॉस भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
उनके फैसले को भारतीय तेज गेंदबाजों ने सही ठहराया और स्कॉटलैंट की पूरी पारी महज 85 रनों पर समेट दी.
भारतीय गेंदबाजों में शमी और रवींद्र जडेजा को तीन-तीन विकेट मिले. शमी की गेंदबाजी में घार दिखी हालांकि कुछ गेंदों पर
इस मैच में भी उनकी दिशा भटकी.
रवींद जडेजा की गेंदबाजी घातक थी. अश्विन और बुमराह की गेंदबाजी ने बल्लेबाजों को रन बनाने का कोई मौका नहीं दिया
और स्कॉटलैंड के गेंदबाजों को दबाव में रखा.
भारतीय टीम को इस छोटे लक्ष्य को हासिल करने में रन रेट का खास ख्याल रखना था
और इसका पूरा ख्याल रोहित शर्मा और के.एल.राहुल ने रखा.
दीपावली की आतिशबाजी को आगे बढाते हुए के.एल राहुल ने 19 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली. रोहित शर्मा ने 16 गंेदों पर
30 रन बनाए.
भारतीय बल्लेबाजी पूरी लय में दिखी और रोहित और राहुल ने कुछ ऐसे शॉट्स भी खेले जिसके लिए वे जाने जाते हैं.
जीत का औपचारिक छक्का सूर्यकुमार ने लगाया।
भारतीय टीम ने 39 गेंदोे 85 रनों का लक्ष्य हासिल किया.
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम औसत के लिहाज से तीसरे स्थान पर आ गई है.
हालांकि सेमीफाइनल में उसके पहुंचने की कोई भी गुंजाईश अफगानिस्तान की न्यूजीलैंड पर जीत के बाद ही बनेगी।
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के जन्मदिन पर टीम ने इस धमाकेदार जीत के रूप उन्हें तोहफा दिया है।