नई दिल्ली : देशभर में आज धूमधाम से भाई दूज का त्योहार मनाया जा रहा है. ये पर्व भाई-बहनों को समर्पित है.
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सहित कई नेताओं ने
देशवासियों को भाई दूज की शुभकामनाएं दी है.
पीएम मोदी और अमित शाह ने दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि सभी देशवासियों को भाई दूज की ढेरों शुभकामनाएं.
रक्षाबंधन के बाद, ‘भाई दूज’ ऐसा दूसरा त्योहार है, जो भाई-बहन के बीच स्नेह को समर्पित है. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
ने कहा कि समस्त देशवासियों को ‘भाई दूज’ के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों को चित्रगुप्त पूजा और भाई दूज की शुभकामनाएं दी हैं.
सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट करते हुए कहा कि सभी को चित्रगुप्त पूजा और भाई-बहन के अटूट स्नेह का त्योहार भाई दूज की
अनेक-अनेक शुभकामनाएं और जोहार.
बता दें इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लालपुर स्थित कॉस्मॉस क्लब पूजा पंडाल में मां काली की पूजा अर्चना कर राज्य के
सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की.
इस दौरान लोग सीएम हेमंत सोरेन के साथ सेल्फी भी लेते हुए नजर आए.
कांग्रेस के महासचिव प्रियंका गांधी ने भाई-बहनों के समर्पित भाई दूज की बधाई दी है.
उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि भाई-बहन के आपसी प्रेम के पर्व भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए एक तस्वीर भी पोस्ट किया है, जिसमें प्रियंका गांधी और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय
अध्यक्ष राहुल गांधी दिखाई दे रहे हैं.
तस्वीर में भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं लिखा हुआ है.
वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित देश कई दिग्गज नेताओं ने भाई दूज की
शुभकामनाएं दी हैं.
झारखंड में सरहुल की धूम : मांदर की थाप पर थिरके सीएम हेमंत सोरेन