औरंगाबाद: औरंगाबाद में जमीनी विवाद में एक चचेरे भाई ने एक व्यक्ति को गोली मार कर घायल कर दिया। घायल को परिजनों ने आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज जारी है। घटना औरंगाबाद के रफीगंज प्रखंड क्षेत्र के लभरी गांव की है जहां एक चचेरे भाई ने जमीनी विवाद में चचेरे भाई की पहले पिटाई की और फिर गोली मार कर घायल कर दिया। घायल की पहचान रफीगंज के लभरी गांव निवासी विजय यादव के रूप में की गई।
Highlights
मामले में घायल ने बताया कि वह रफीगंज से अपने घर लौट रहे थे तभी पहले से घात लगा कर बैठा हुआ चाचा का बेटा नीरज कुमार ने उन्हें रोक कर पहले लाठी डंडे से पिटाई की और फिर गोली मार दिया। गोली चलने की आवाज सुन जब स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल की तरफ दौड़े तब आरोपी वहां से फरार हो गया। ग्रामीण और परिजनों ने ने उन्हें आनन फानन में रफीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। मामले में परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले खेत का मेड़ काटने के विवाद में मारपीट हुई थी।
आज सुबह जब वह रफीगंज से घर लौट रहे थे तभी रास्ते में आरोपी ने रोक कर पहले लाठी डंडे से पिटाई की और फिर गोली मार दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद रफीगंज के प्रशिक्षु डीएसपी चंदन कुमार ठाकुर और थानाध्यक्ष गुफरान आलम अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली और कार्रवाई में जुट गए। वहीं डॉक्टर ने बताया कि बाएं हाथ के बाजू में गोली लगने का निशान है, फ़िलहाल एक्सरे रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि गोली कहां पर अटका हुआ है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- BJP और JDU के 35 नेता RJD में शामिल, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने दिलायी सदस्यता…
औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट
Land Dispute Land Dispute
Land Dispute Land Dispute