गोपालगंज : लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिल रही है. जहां हिन्दू धर्म से जुड़े लोग इसे शदियों से मनाते आ रहे हैं. वही अब मुस्लिम सम्प्रदाय के लोग भी इस पर्व में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं.
हम बात कर रहे हैं बैकुंठपुर प्रखण्ड के दक्षिण बनकटी गांव की, यहां एक मुस्लिम सम्प्रदाय के दिव्यांग व्यक्ति अली राजा अंसारी हैं. जो वर्षाें से भगवान भास्कर के अनुष्ठान में प्रयोग होने वाले बांस के सुपली, डाला, दौरा बिन कर बेचते हैं. और उसी आमदनी से अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. अली अंसारी अपने छोटे-छोटे बच्चों के लिए रोजी-रोटी में जुड़ा हुआ है. वह दोनों की पढ़ाई और रोजी-रोटी के लिए इस महापर्व छठ में प्रयोग होने वाले सामग्री के निर्माण में लगे हुए हैं.
रिपोर्ट : आशुतोष तिवारी