गया: उत्तर प्रदेश में भेड़िया का आतंक का मामला अभी थमा नहीं इधर बिहार में भी अब भेड़िया का आतंक शुरू हो गया है। गया में भेड़िये ने कई लोगों को घायल कर दिया है। मामला गया के खिजरसराय प्रखंड के मकसूदपुर गांव के किले की है जहां भेड़िये के आतंक से ग्रामीण दहशत में हैं। हालांकि वनरक्षकों का कहना है कि यह भेड़िया नहीं बल्कि सियार है जबकि लोगों का कहना है कि भेड़िये ने लोगों को घायल किया है। लोगों ने बताया कि शाम होते ही तीन से चार की संख्या में भेड़िये निकलते हैं और वह लोगो पर हमला कर देते हैं। हालांकि वन विभाग की टीम जंगली जानवर को पकड़ने के लिए कोशिश कर रही है और जगह जगह पर पिंजरा लगाया है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- नीतीश कुमार बोलने लगे हैं RSS की भाषा, आरक्षण के मामले में…
गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट
Gaya Gaya
Gaya