Dhanbad : अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, अवैध बालू लदे 4 वाहन जब्त…

Dhanbad : धनबाद पुलिस ने 400 घनफीट अवैध बालू लदे 4 टाटा 407 वाहन को जब्त किया है। धनबाद उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिले में खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध यह कार्रवाई की गई। डीसी के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक के नेतृत्व में बुधवार की सुबह हीरापुर में औचक जांच अभियान चलाया।

Dhanbad : जांच अभियान के दौरान पकड़ में आया वाहन

जांच अभियान के दौरान टीम ने अवैध बालू लदे 4 टाटा 407 वाहनों को पकड़ा गया। मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक ने बताया कि बुधवार की सुबह बालू के अवैध कारोबार के विरुद्ध अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान हीरापुर के विवेकानंद चौक, ज्ञान मुख़र्जी रोड, डीएस कॉलोनी तथा प्रेम गली में अवैध बालू लदे 4 टाटा 407 वाहनों को जब्त किया गया।

ये भी पढ़ें- Ranchi : सीएम हेमंत की बड़ी घोषणा, 18 साल की युवतियों को भी मिलेगा मंईयां योजना का लाभ… 

वाहनों की जांच करने के बाद उनमें से प्रत्येक वाहन पर लगभग 100-100 घनफीट अवैध बालू लदा हुआ था। जब्त किए गए वाहनों को धनबाद थाना को सुपुर्द कर वाहन के मालिक, चालक और उप चालकों पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

धनबाद से राजकुमार की रिपोर्ट—-

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img