पटना : पटना में अवैध बालू खनन पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार की देर रात और आज यानी शनिवार की सुबह आरा और बिहटा के आसपास अमनाबाद में पुलिस ने की रेड हुई है। सिपाही राय गैंग के 54 लोगों को अवैध बालू खनन में गिरफ्तार किया है। रेड के दौरान पुलिस के नाव पर टक्कर मारी। अवैध बालू खंडन करने वाले 54 लोगों को और पांच नाव को पुलिस ने हिरासत में लिया है। दो एफआईआर इस मामले में दर्ज की गई है। पकड़े गए सभी लोग छपरा और पटना के रहने वाले हैं। पुलिस बालू माफिया सिपाही राय की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़े : दुल्हिन बाजार गोलीकांड : 24 घंटे के भीतर अपराधी निखिल यादव गिरफ्तार
यह भी देखें :
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट