Ranchi : JMM के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस कॉन्फेंस करते हुए बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। सुप्रीयो ने कहा कि कल मईयां सम्मान योजना का समापन था, और जो लाभुक थे उनके दायरों को बढ़ाया गया है। जो बहने हैं, बेटी हैं उन्हें भी आच्छादित किया जाएगा। क्योंकि 18 वर्ष में उनके जीवन का अध्याय शुरू होता है।
Breaking : बीजेपी ने राजनीतिक मुद्दा बना दिया है
बहुत सारे लोगो को इससे परेशानी हो रही है। इस आधी आबादी को आगे बढ़ाना है। कुछ दिनों से बिना तथ्यों के भाजपा की ओर से हमले किए जा रहे हैं। सिपाही की मृत्यु के दौरान मौत को लेकर गलत बयान जारी किया जा रहा है। इसे राजनीतिक मुद्दा बना दिया गया है, हमने इसको लेकर डॉक्टर से भी बात की है। एक सप्ताह पहले भी कहा था इस मौत के पीछे कहीं न कहीं कोरोना टीका है।
ये भी पढ़ें- Breaking : 7 सितंबर को बुलाई गई बीजेपी की अहम बैठक, हिमंता बिस्वा सहित ये नेता रहेंगे मौजूद…
इस अकाल मृत्यु के कारण जाने बिना टिप्पणी नहीं करना चाहिए। उस दिन भी कहा था कि एस्टरॉयड ली गयी होगी जिस वजह से ऐसा हो सकता है, लेकिन मुद्दा विहीन भाजपा को यही करना है। भाजपा के पास मुद्दा नहीं है। भाजपा नकारात्मक राजनीति बंद कर दें। आपकी सोच के साथ आगे बढ़ेंगे तो अच्छा होगा, हमारे साथ राजनीतिक लड़ाई लड़ना है, मर्यादित लड़ाई लड़ना है। मुद्दों पर लड़ाई लड़ना है तो हम तैयार हैं।
रांची से नीरज आर्या कि रिपोर्ट—–