मोतिहारी : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए और महागठबंधन में कुशवाहा वोट बैंक को लेकर लगातार दावेदारी की जा रही है। राजद ने पटना में तो एनडीए ने पूर्वी चंपारण में शहीद जगदेव प्रसाद की शहादत दिवस समारोह का आयोजन कर कार्यकर्ताओं को 2025 के चुनाव का संदेश दिया। पूर्वी चंपारण जिले के छौड़ादानों में शहीद जगदेव प्रसाद की शहादत दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे, बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार, बेतिया के सांसद संजय जायसवाल और जदयू विधायक शालिनी मिश्रा के साथ-साथ जदयू के तमाम नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने शहीद जगदेव प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
वहीं शहीद जगदेव प्रसाद के द्वारा किए गए कामों को याद भी किया। सभी सम्मानित नेताओं को फूल, बुके और चादर ओढ़ाकर पूर्व मंत्री वीरेंद्र कुशवाहा ने सम्मानित किया। केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने शहादत दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि शहीद जगदेव बाबू के सपने को सूबे के मुखिया नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। एनडीए की सरकार देश और राज्य को आगे बढ़ाने का काम करती है। आने वाले 2025 में फिर बिहार में नीतीश कुंमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी। तेजस्वी यादव और उनके पिताजी लालू यादव के समय को बिहार की जनता ने नहीं भूला है। केवल जात-पात के बंधन में जनता को बांधने का काम यह लोग करते हैं।
यह भी पढ़े : ‘राहुल की गठबंधन की सरकार बनी तो पाकिस्तान में चला जाएगा जम्मू-कश्मीर’
यह भी देखें :
सोहराब आलम की रिपोर्ट