Sunday, August 3, 2025

Related Posts

नड्डा ने पटना साहिब स्थित गुरुद्वारा में टेका माथा, लगाई अरदास

पटना : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा अपने दो दिवसीय बिहार दौरे पर आए हुए हैं। अभी थोड़ी देर पहले जेपी नड्डा ने पटना साहिब स्थित गुरुद्वारा में माथा टेका और अरदास लगाई। इस खास मौके पर विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा और पटना साहिब के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के अलावा कई और बीजेपी के नेता मौजूद थे।

आपको बता दें कि गुरुद्वारे के बाद नड्‌डा खाजेकला घाट के पास दलित बस्ती पहुंचे। यहां जेपी नड्डा सदस्यता अभियान चलाएंगे। फिर पटना के पीएमसीएच जाएंगे और नए भवनों के निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे। इसके साथ ही वे अस्पताल की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण करेंगे। पटना से नड्‌डा पहले दरभंगा और फिर मुजफ्फरपुर जाएंगे। दोनों जगहों पर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के ब्लॉक का उद्घाटन करेंगे। बता दें कि जेपी नड्डा बिहार सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन करने आए हैं। शुक्रवार को उन्होंने पटना और फिर भागलपुर और गया में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया था। स्वास्थ्य से जुड़ी 850 करोड़ रुपए की अलग-अलग योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया था।

नड्डा ने पटना साहिब स्थित गुरुद्वारा में टेका माथा, लगाई अरदास

यह भी पढ़े : बिहार BJP इकाई के साथ नड्डा ने की बैठक, चुनाव को लेकर दिया गुरु मंत्र

यह भी देखें :

विवेक रंजन और उमेश चौबे की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe