Saturday, August 2, 2025

Related Posts

एक सरदार ने गुरुद्वारा साहब के लंगर इंचार्ज को दी धमकी

पटना सिटी : पटना सिटी के तख्त श्री हरमंदिर गुरुद्वारा साहब के लंगर इंचार्ज सरदार तेजिंद्र सिंह बंटी को संस्था के ही मनवीर सिंह ने सात दिनों के अंदर हत्या कर देने की धमकी दी है। घटना के बाद बंटी ने इसकी सूचना प्रबंधन कमेटी को दी। प्रबंधन कमेटी के सहयोग से पटना सिटी के चौक थाने में हत्या करने की धमकी का मामला दर्ज कराया गया है। मामला प्रकाश में आने के बाद पूरे तख्त श्री हरमंदिर में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।

सूचना पाकर चौक थाने के पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। प्रबंधन कमेटी के लोगों ने इस मामले में फिलहाल कुछ भी बताने से साफतौर पर इंकार कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ चौक थाना प्रभारी शशि कुमार राणा ने बताया कि मामला प्रकाश में आने के बाद चौक थाने की पुलिस तख्त श्री हरिमंदिर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे का अवलोकन शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि छह सितंबर 2024 दिन शुक्रवार की दोपहर सरदार तेजिंदर सिंह बंटी लंगर कार्य में जुड़े थे। इसी बीच मनवीर सिंह कमर में पिस्तौल और गोली दिखाकर उन्हें एक सप्ताह के अंदर हत्या कर देने की धमकी दी है।

यह भी देखें :

घटना के बाद डरे सहमे बंटी ने इसकी लिखित शिकायत तख्त श्री हरमंदिर के प्रबंधन कमेटी को दी। सूचना मिलने के बाद प्रबंधन कमेटी के सदस्यों के द्वारा पटना सिटी चौक थाना पहुंचकर इसकी लिखित शिकायत थाने में की गई है। घटना के बाद पूरे तख्त श्री हरमंदिर में दिनभर सनसनी का माहौल कायम हो गया। पुलिस के कई पदाधिकारी तख्त श्री हरमंदिर साहब पहुंचे और वहां उन्होंने प्रबंधन कमेटी के लोगों से बातचीत की। सीसीटीवी कैमरे का अवलोकन किया और आरोपी के गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज कर दिया है। घटना का कारण पूछे जाने पर प्रबंधन कमेटी के लोगों ने इस पर फिलहाल किसी तरह का कोई बात करने से इंनकार कर दिया है।

यह भी पढ़े : नड्डा ने पटना साहिब स्थित गुरुद्वारा में टेका माथा, लगाई अरदास

उमेश चौबे की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe