पटना : जदयू एमएलसी गुलाम गौस ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी की यात्रा मंगलमय हो, बिहार की जनता विकास को समझती है। तेजस्वी यादव कल यानी 10 सितंबर से बिहार के समस्तीपुर से जन संवाद यात्रा निकालने वाले हैं। वहीं पटना सिटी में भाजपा नेता की हत्या पर गुलाम गौस ने कहा कि यह घटना बहुत ही निंदनीय है। जो भी यह अपराध किया है वह बचेंगे नहीं।
Highlights
जदयू एमएलसी गुलाम गौस ने तेजस्वी यादव की यात्रा को लेकर शुभकामनाएं दी हैं।
उन्होंने कहा कि तेजस्वी की यात्रा मंगलमय हो, लेकिन बिहार की जनता यह भलीभांति समझती है कि किसने राज्य के विकास के लिए काम किया है। गौस ने यह भी कहा कि बिहार में विकास कब से शुरू हुआ और किसने इसे आगे बढ़ाया, यह जनता अच्छे से जानती है। इसके साथ ही पटना सिटी में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या की घटना पर गौस ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार इस मामले में अपराधियों को बख्शेगी नहीं और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : Patna में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या
यह भी देखें :
विवेक रंजन की रिपोर्ट