ट्रेन चालक की तत्परता से एक छात्रा की बच गई जान

ट्रेन चालक की तत्परता से एक छात्रा की बच गई जान

मोतिहारी : मोतिहारी में आज एक ट्रेन चालक की तत्परता से एक छात्रा की जान बच गई। हालांकि इस दौरान छात्रा बार बार ट्रेन के नीचे आने की कोशिश करती रही। मामला चकिया स्टेशन के आउटर सिंग्नल के पास की है। जहां मोतिहारी से मुजफ्फरपुर ट्रेन जा रही थी तभी एक छात्रा पीठ पर बैग लिए हुए लाइन के बीचों बीच सोइ हुई थी। छात्रा को रेलवे लाइन पर सोइ हुई देखकर ट्रेन के चालक ने ट्रेन को आउटर सिंग्नल पर रोक कर छात्रा को आत्महत्या करने से रोका। चालक ट्रेन को रोक कर छात्रा को लाइन से हटने की कोशिश करता रहा पर छात्रा लाइन से हटने को तैयार नहीं थी। तब कुछ स्थानिए महिला पहुंची और छात्रा को लाइन से हटाया तब जाकर ट्रेन आगे बढ़ सका।

यह भी पढ़े : बारिश की वजह से NH पर जमा है पानी, टूट रही सड़क

यह भी देखें :

सोहराब आलम की रिपोर्ट

Share with family and friends: